बुर्का पहने एक आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर ये कहकर शेयर किया जा रहा है कि वो एक हिंदू के घर में चोरी करने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
वीडियो में दिख रहा आदमी काफी घबराया हुआ लग रहा है. वो पहले अपना चश्मा उतारता है और फिर चेहरे से हिजाब हटाता है. इसके बाद कमरे में कोलाहल-सा मच जाता है और वहां मौजूद लोग उससे सवाल-जवाब करने लगते हैं.
कई लोग इस वीडियो को मुस्लिमों पर तंज कसते हुए शेयर कर रहे हैं और इसे भारत का बता रहे हैं. मिसाल के तौर पर, एक व्यक्ति ने '#muslimmuktbhart' हैशटैग के साथ लिखा, "दुश्मन घर में रहेंगे तो साजिशे तो करेंगें ही मुस्लिमों का भारत देश में रहना ही ग़लत है". इसी तरह, एक अन्य फेसबुक यूजर ने लिखा, "यह देश की सुरक्षा के बहुत बङा खतरा भी हो सकता है.. क्योंकि इस युवक की तरह हथियारबंद आतंकवादी भी इसी प्रकार बुरके का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों को भ्रम में डाल सकते हैं.. सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से आप बुर्का हटा इनकी जांच भी नहीं कर सकते.. इस्लाम और लोकतंत्र एक झटके में खतरे में आ जाता है.. कांग्रेस, सपा, राजद जैसे इनके सेक्यूलर फौरन विधवा विलाप करने लगते हैं".

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो बांग्लादेश का है. बुर्का पहन कर भागने की कोशिश कर रहा ये युवक एक पुलिस चेकपोस्ट पर रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
बांग्ला कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस वीडियो से संबंधित कई बांग्लादेशी न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें से कई खबरों में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए हैं. ढाकामेल की 24 जुलाई की खबर के अनुसार, ये घटना 23 जुलाई यानी बुधवार को बांग्लादेश के कॉक्स बाजार शहर में हुई थी. वीडियो में बुर्का पहने दिख रहा शख्स 27 वर्षीय राशिद अहमद है जिसे कॉक्स बाजार के तेकनाफ इलाके में शालबागान चेकपोस्ट के पास पुलिस ने हिरासत में लिया. राशिद, रोहिंग्या कैंप नंबर 26 के निवासी फरीद अहमद का बेटा है.
ढाकामेल की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा है कि राशिद बुर्का पहन कर कैंप में घुसने की कोशिश कर रहा था और वो संभवतः पुलिस को चकमा देकर किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देना चाहता था. तेकनाफ मॉडल पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज गियासुद्दीन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राशिद पुलिस के रूटीन सर्च के दौरान पकड़ा गया. उसकी वेशभूषा, अजीब व्यवहार और लड़खड़ाती जुबान को देखकर पुलिस को उस पर शक हुआ और उन्होंने उसे रोक लिया. अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इस घटना के बारे में बांग्लादेश की कई न्यूज वेबसाइट्स ने खबरें छापी हैं. ऐसी ही कुछ खबरें यहां, यहां, और यहां पढ़ी जा सकती हैं.
हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें लिखा हो कि ये व्यक्ति किसी हिंदू के घर में चोरी करके भाग रहा था. हालांकि हम इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कह सकते कि बुर्का पहने हुए युवक ने कोई अपराध किया था या नहीं. इस बारे में बांग्लादेश पुलिस जांच कर रही है.