आज की मॉर्डन और युवा जेनरेशन के बीच पॉपुलर यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने इंडिया टुडे ई माइंड रॉक्स 2021 में शिरकत की. मोस्टली सेन (Mostly Sane) नाम के प्राजक्ता के यूट्यूब चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 28 वर्षीय प्राजक्ता कोली ने छह साल पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. देखते देखते आज उनके 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दिलचस्प बात ये है कि यूट्यूबर बनने से पहले प्राजक्ता RJ थीं. प्राजक्ता ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें सपनों की नौकरी छोड़ यूट्यूबर बनने का फैसला किया.