विवादों में फंसी फिल्म 'विश्वरूपम' पर शनिवार को कमल हासन और मुस्लिम नेताओं के बीच सहमति बन गई. फिल्म में कुल 7 सीन काटे जाएंगे. मुस्लिम समूहों ने कमल हासन के साथ बातचीत के बाद कहा, ‘विश्वरूपम’ पर अब और विरोध प्रदर्शन नहीं होगा, मुद्दा सुलझा लिया गया है. समझौते के मुताबिक फिल्म से कुछ दृश्य हटाये जायेंगे.