सलमान खान की दरियादिली से सभी वाकिफ हैं. तोहफे देने में वो किसी से भी कम नहीं हैं फिर चाहे घड़ी हो या घर. अब खबर है कि सलमान खान अपनी खास दोस्त यूलिया वेंतुर के लिये घर खरीदना चाहते हैं.गौर करने वाली बात ये है कि सलमान खान यूलिया के लिए मुंबई के बांद्रा इलाके में ग्लैक्सी अपार्टमेंट के नजदीक ही प्रॉपर्टी देख रहे हैं. सलमान अपने माता पिता के साथ इसी एरिया में ही रहते हैं. बताया जा रहा है कि अब तक सलमान ने कई फ्लैट्स देखे हैं लेकिन कोई प्रॉपर्टी अभी तक फाइनल नहीं की है. सलमान ने यूलिया को बॉलीवुड में काम भी दिलवाया है और प्रोफेशनल लेवल पर भी वे यूलिया को प्रमोट कर रहे हैं. अपने दोस्त हिमेश रेशमिया के म्यूजिक एल्बम में गाने का मौका देने के बाद अब चर्चा है कि यूलिया एक फिल्म में गाना गाएंगी.