बॉलीवुड गलियारों में खबरें छाई हुई हैं कि सलमान खान ने फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' से अरिजीत सिंह का गाना हटवाकर राहत फतेह अली खान से रिकॉर्ड करवाया. यह खबर आने के बाद से हर कोई जानना चाहता है कि इसमें कितनी सच्चाई है. क्या अभी तक दबंग खान ने सिंगर अरिजीत सिंह को माफ नहीं किया है? सूत्रों के हवाले से खुलासा किया है कि इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में सलमान खान का सिर्फ कैमियो है, यह सलमान की फिल्म नहीं है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि इसके म्यूजिक से सलमान का कोई लेना-देना नहीं है. खुद सलमान भी यह खबर पढ़ने के बाद से हैरान हैं. रिपोर्ट का दावा है कि अरिजीत को यह सॉन्ग ना मिलने की वजह मेकर्स हो सकते हैं. दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ होगा कि इस गाने पर बात नहीं बन पाई. आखिर में प्रोड्यूसर्स को ही फैसला लेना होता है.