रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक पर बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और रणबीर ने भी संजय दत्त के लुक में पूरी तरह अपने आप को ढाल लिया है.रणबीर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं जिनमें वो खलनायक और थानेदार के संजय दत्त की याद दिलाते हैं. रणबीर इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं और काफी मेहनत भी कर रहे हैं. संजय दत्त की बायोपिक उनके ख़ास दोस्त और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस बायोपिक में रणबीर के अलावा परेश रावल, दिया मिर्जा और मनीषा कोइराला भी होंगे.