scorecardresearch
 
Advertisement

दिल को छूती है मूनलाइट, मिला है बेस्ट पिक्चर का Oscar

दिल को छूती है मूनलाइट, मिला है बेस्ट पिक्चर का Oscar

Oscars 2017 का आयोजन लॉस एंजेलेस के डॉल्बी थिएटर्स में हुआ. यहां बीते साल के बेस्ट सिनेमा को ट्रॉफीज से नवाजा गया.89वें अकेडमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया जिमी किमेल ने जिनको पहली बार इस ग्रैंड सेरेमनी को होस्ट करने का मौका मिला है. हालांकि इससे पहले वह दो एमी अवॉर्ड्स को होस्ट कर चुके हैं.इस बार अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की रेस में सबसे आगे थी म्यूजिकल फिल्म 'ला ला लैंड'. फिल्म को कुल 11 नॉमिनेशन मिले थे. इनमें से यह 6 जीत पाई.वहीं इंडिया की ओर से दावेदारी फिल्म 'लॉयन' के लिए देव पटेल की थी लेकिन इस अवॉर्ड को महर्रशेला अली ने 'मूनलाइट' के लिए जीता. 'मूनलाइट' को बेस्ट पिक्चर समेत 3 ऑस्कर मिले हैं. 'मूनलाइट' की कहानी एक अश्वेत समलैंगिक पुरुष शिरॉन के इर्दगिर्द घूमती है, जिसका पालन-पोषण मायामी के बेरहम माहौल में हुआ है.

Advertisement
Advertisement