आजतक ने 'क्लास ऑफ 2020' की निवेदिता और जोईता से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान दोनों ने बताया कि क्लास ऑफ 2020 का सीजन 2 इस साल के अंत तक आ जाएगा. बिग बॉस को लेकर निवेदिता ने कहा कि प्रतीक उनके अच्छे दोस्त है और इसी वजह से वो बिग बॉस देखती हैं. वहीं जोईता ने कहा कि वो बिग बॉस नहीं देखती पर वो खुद बिग बॉस जाना चाहतीं हैं. निवेदिता ने कहा कि वो बिग बॉस हाउस में प्रतीक को देखकर काफी खुश हैं. निवेदिता और जोईता की पूरी बातचीत इस Video में देखिए.