टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी सक्सेसफुल चल रहा है, लेकिन हर कोई इस शो में दयाबेन को मिस करता नजर आता है. शो में बाकी के किरदार काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. सभी दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर जहारा सेठजीवाला के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इनमें वह दयाबेन का किरदार निभाती नजर आती हैं. जहारा को हाल ही में 'हप्पू की उल्टन पल्टन' में देखा गया था. यह अपने वीडियोज में दयाबेन की मिमिक्री करती दिखाई देती हैं. जहारा के फैन्स चाहते हैं कि वह शो में दयाबेन बनकर आएं और यह रोल अदा करें.
जहारा ने कही यह बात
ई-टाइम्स संग बातचीत में जहारा ने फैन्स की इस बात पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा, "तीन साल पहले मैं जॉनी लिवर सर की मिमिक्री कर डबिंग करती थी. इसके अलावा राजपाल यादव सर के भी कई वीडियोज बनाती थी. सोशल मीडिया पर जब मैं वीडियोज पोस्ट करती थी तो उन्हें कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता था. मुझे लगता था कि ये काम क्यों नहीं कर रही हैं. इसके बाद मैंने अपने वीडियोज को प्रमोट करना शुरू किया. अचानक से व्यूज बढ़ने लगे. लोग मेरी प्रोफाइल विजिट करने लगे और कॉन्टेंट देखने लगे. ऐसे ही तारक के वीडियोज वायरल हुए. ये इतने वायरल हुए कि मुझे इस तरह के रिस्पॉन्स की उम्मीद ही नहीं थी."
जहारा कहती हैं कि मैं तारक मेहता की बहुत बड़ी फैन हूं. मैं हमेशा से ही इसे देखती आई हूं. मैं दयाबेन की बहुत बड़ी फैन हूं. चंपक चाचा और जेठालाल का किरदार भी मुझे बेहद पसंद है. मैं सीन्स याद रखती हूं, जिससे मैं उनकी मिमिक्री कर सकूं और वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकूं. मैं ज्यादा सोचती नहीं हूं. जो भी सीन मुझे बहुत पसंद आता है, मैं उसे बार-बार देखती हूं.
एक्ट्रेस ने की तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन की मिमिक्री, वीडियो वायरल
जहारा सेठजीवाला के वीडियोज फैन्स के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. ऐसे में एक फैन ने कहा कि उन्हें दयाबेन का किरदार शो में मिलना चाहिए, वह डिजर्व करती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा कि कोई भी दिशा वकानी का किरदार नहीं निभा सकता है. जिस तरह फैन्स मुझे और मेरी मिमिक्री को पसंद कर रहे हैं, अगर मुझे शो में रोल मिलता है तो मुझे पैनिक अटैक आ जाएगा.