scorecardresearch
 

14 साल बाद बंद होगा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'? कम TRP की वजह से मिला नोटिस! हीरोइन ने बताया सच

शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की लीड एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला का बयान सामने आया है. शो को चैनल की तरफ से नोटिस मिलने की बात का सच उन्होंने रिवील किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि शो बंद होने के पोस्ट्स में उन्हें टैग किया जा रहा है. लेकिन वो नहीं जानती इसमें कितनी सच्चाई है.

Advertisement
X
समृद्धि शुक्ला
समृद्धि शुक्ला

स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. लेकिन अब लगता है इस लॉन्गेस्ट रनिंग शो की रफ्तार पर ब्रेक लगने वाला है. अटकलें तेज हैं कि सुपरहिट शो अब लोगों को बोर कर रहा है. कम टीआरपी की वजह से चैनल ने शो को बंद करने का नोटिस दिया है.

बंद होगा शो?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल ने मेकर्स को सख्त चेतावनी दी है या तो शो की गिर रही टीआरपी को अप करें या फिर शो को बंद कर दें. हालांकि मेकर्स ने इन चर्चाओं पर कोई रिएक्ट नहीं किया है. अब शो की लीड एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला का बयान सामने आया है. शो को चैनल की तरफ से नोटिस मिलने की बात का सच उन्होंने रिवील किया है. 

एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

इंडिया फोरम से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि शो बंद होने के पोस्ट्स में उन्हें टैग किया जा रहा है. लेकिन वो नहीं जानती इसमें कितनी सच्चाई है. समृद्धि ने कहा-  जब तक कोई ऑफिशियल नोटिस इसके संदर्भ में हमें नहीं मिलता, तब तक के लिए मैं इसे अफवाह ही कहूंगी. मुझे नहीं लगता कि शो बंद होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई गलत अफवाहें उड़ती रहती हैं. हमारे शो को लेकर भी ऐसा हो रहा है. अभी तक हमें मेकर्स ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. समृद्धि के इस बयान ने सीरियल के फैंस को नई उम्मीद दी है. 

Advertisement

चौथी पीढ़ी में नहीं दम?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कुछ समय पहले चौथा जनरेशन लीप आया है. लीप के बाद की कहानी और इसकी स्टारकास्ट ने लोगों को अपील नहीं किया है. फैंस पुराने सितारों को मिस कर रहे हैं. नए सितारों को लोग ट्रोल कर रहे हैं. इसकी टीआरपी भी गिर रही है. नई स्टारकास्ट में समृद्धि और स्नेहजादा के अलावा श्रुति रावत, संदीप रजोरा, श्रुति उल्फत, अनीता राज, ऋषभ जायसवाल शामिल हैं. इस शो ने कईयों को स्टार बनाया है. हिना खान, करण मेहरा, शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, प्रणाली राठौड़ जैसे नए चेहरों की किस्मत बनाई है. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी इंडस्ट्री के सबसे लंबे चले शोज में शामिल है. इसे राजन शाही के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया है. सीरियल का पहला एपिसोड 12 जनवरी 2009 को टेलीकास्ट हुआ था. 14 साल में शो के 3622 एपिसोड्स देखे जा चुके हैं. देखना होगा दर्शकों का ये फेवरेट शो बंद होगा या जारी रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement