scorecardresearch
 

'मनपसंद की शादी' से छाने को तैयार ये हसीना, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को मिलेगी टक्कर?

राजश्री फिल्मस कलर्स टेलीविजन पर अपना नया शो लेकर आ रहा है. शो का नाम 'मनपसंद की शादी' है. सीरियल की कहानी पारिवारिक है, जिसमें कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. कलर्स के नए शो से कई नए कलाकार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे. शो की लीड एक्ट्रेस ईशा सूर्यवंशी हैं. शो से ईशा एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement
X
'मनपसंद की शादी' सीरियल में ईशा सूर्यवंशी
'मनपसंद की शादी' सीरियल में ईशा सूर्यवंशी

90 के दशक का पॉपुलर धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 साल बाद वापसी कर रहा है. दर्शक अपने फेवरेट पारिवारिक शो की वापसी को लेकर बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. इधर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्साइटमेंट है. उधर राजश्री फिल्मस ने अपने नए शो का ऐलान करके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. शो का नाम है 'मनपसंद की शादी'. शो शुरू हो इससे पहले इसके बारे में थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं. 

क्या है कलर्स टीवी के नए शो की कहानी?
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में अलग-अलग सभ्यता के लोग दिखाई देते हैं. जो अलग-अलग तरह की शादी की बात करते हैं. एक कपल कहता है कि फोटो में छोरा-छोरी ने एक-दूसरे को पसंद किया, तो अरेंज मैरिज हो गई. वहीं दूसरे कपल ने कहा कि कॉलेज में एक-दूसरे को पसंद किया और शादी हो गई, इसे लव मैरिज कहते हैं . 

फिर दुकान में बैठा बुर्जुग शख्स पूछता है कि 'मनपसंद की शादी' क्या होती है. इसके बाद प्रोमो में एक खूबसूरत हसीना की एंट्री होती है. पीछे से वॉइस ओवर चलता है कि हम आपको बताएंगे कि क्या होती है 'मनपसंद की शादी'. 

शो का प्रोमो दिलचस्प है. प्रोमो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो की कहानी पारिवारिक होगी, जिसमें लव स्टोरी के साथ कॉमेडी का तड़का भी होगा. 'मनपसंद की शादी' की स्टोरी लाइन सास-बहू ड्रामा से थोड़ी अलग नजर आती है. सीरियल के प्रोमो में हर कलाकार एक अलग अंदजा में दिखा. कलाकारों के रूप फ्रेश चेहरे दिखाई देते हैं, जिनकी चंद सेकेंड की एक्टिंग दर्शकों पर अलग प्रभाव छोड़ती है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नए सीरियल की नई हसीना कौन है? 
राजश्री फिल्मस के नए शो 'मनपसंद की शादी' में ईशा सूर्यवंशी लीड रोल निभा रही हैं. कलर्स के नए शो से वो टीवी की दुनिया में कदम रखेंगी. ईशा इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, जहां उनके 4 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ईशा का इंस्टाग्राम खंगालने पर पता चलता है कि उन्हें घूमना-फिरना पसंद है. एक्टिंग का जुनून लिए मायानगरी मुंबई में आने वाली ईशा एक सिंपल लाइफ जीती हैं. एक्टिंग के अलावा उन्हें डांस का भी काफी शौक है. 

शो के प्रोमो में ईशा की हल्की सी झलक दिखती है, जिससे पता चलता है कि वो फैमिली ड्रामा से एक्टिंग की दुनिया में कुछ नया करने आई हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jhoom (@jhoom_dance)

फिलहाल शो कब ऑन एयर इसका अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. लव स्टोरी और फैमिली ड्रामा से बुना हुआ शो 'मनपसंद की शादी' दर्शकों को सीरियल की दुनिया में एक नया टेस्ट देने वाला है. आप नए कलाकारों के साथ कलर्स का नया शो देखने के लिए तैयार हैं ना?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement