scorecardresearch
 

Vishali Takkar Suicide: 'राहुल को सजा के बाद मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी', वैशाली ठक्कर के सुसाइड पर बोलीं उनकी मां

वैशाली ठक्कर की मां ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए. उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही इस बारे में पता चल था कि राहुल नवलानी उनकी बेटी को तंग कर रहा था. मां बोलीं कि ये सब पिछले ढाई साल राहुल, वैशाली को परेशान कर रहा था.

Advertisement
X
वैशाली ठक्कर और उनकी मां
वैशाली ठक्कर और उनकी मां

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. वैशाली के शव को पुलिस ने उनके इंदौर स्थित अपार्टमेंट से बरामद किया था. पुलिस ने बताया था कि एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में एक लड़के का नाम लिया है. वैशाली ठक्कर की डायरी से पता चल कि उनका पड़ोसी राहुल नवलानी उन्हें तंग कर रहा था. इस बीच अपनी वैशाली ठक्कर की मां ने मीडिया से बातचीत की है.

बेटी के लिए न्याय चाहती हैं मां

अपनी बेटी को खोने का गम क्या होता है इसे वैशाली की मां के चेहरे पर साफ देखा जा रहा है. रो-रोकर उनका बुरा हाल है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही इस बारे में पता चल था कि राहुल नवलानी उनकी बेटी को तंग कर रहा था. मां से ये खुलासा भी किया कि यह सब पिछले ढाई साल राहुल, वैशाली को परेशान कर रहा था.

वैशाली की मां ने कहा, 'जो भी हुआ है सभी को पता है. सबने न्यूज देख ली है. लेकिन जिस कारण हुआ है उनका न्याय मेरी बच्ची को मिलना चाहिए. राहुल नाम के लड़के का नाम लेकर गई है वो अपने नोट में. उसको सजा मिलनी चाहिए. उसको सजा मिलेगी तो वैशाली की आत्मा को शांति मिलेगी. 

Advertisement

ढाई साल से बेटी परेशान थी नहीं पता था

उसने स्पष्ट अपनी बुक में लिखा है कि राहुल उसको परेशान कर रहा था. राहुल की पत्नी अपने पति को सही मानती थी और मेरी बेटी को गलत मानती थी. वो मानती थी कि वैशाली ने राहुल को अपने काबू में कर रखा है. वो मानती थी कि वैशाली की वजह से मेरा घर खराब हो रहा है. वो सोचती थी कि उसका पति सही और उसे अपना घर बचाना है. जबकि इसका उल्टा था. राहुल की वजह से वैशाली की जिंदगी खराब हो गई थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'दोनों के बीच विवाद का कारण क्या था ये वैशाली ने हमें नहीं बताया था. कुछ भी उसने हमें नहीं बताया था. दो दिन पहले उसने बताया था तो हमने राहुल के घर जाकर और उन्हें यहां बुलाकर बात भी की थी. कल जब वैशाली ने ये कदम उठाया उससे पहले वो ठीक थी. नॉर्मल थी. मुझसे 11.30 बजे मिलकर बात करके गई और 11.30 से 12 के बीच उसने (सुसाइड) ये किया था. हमने राहुल को समझाने की कोशिश की थी. हमने उसके परिवार से बात की थी. उन्होंने राहुल को डांटा और समझाया था. वैशाली ढाई साल से परेशान थी इसके बारे में हमें कोई आइडिया नहीं था. अगर हमें पता होता तो हम कुछ करते.'

Advertisement

वैशाली ने 16 अक्टूबर को सुसाइड करके अपना दर्द खत्म कर लिया. लेकिन कई सवाल अब भी हैं जो उनके पर‍िवार और फैन्स को परेशान कर रहे हैं. इतनी कम उम्र में मौत को गले लगाना आसान नहीं होता. 

 

Advertisement
Advertisement