बिग बॉस 15 में जब आसिम रियाज के भाई उमर रियाज ने एंट्री की तो सभी को लगा वे फिनाले का हिस्सा बनेंगे. लेकिन फिनाले का टिकट मिलने के बावजूद उमर रियाज शो से बाहर हो गए. प्रतीक सहजपाल को धक्का देने की वजह से उमर रियाज को शो से बाहर होना पड़ा. फिनाले में ना पहुंच पाने का उमर को बेहद अफसोस है. ऐसे में जब पूछा गया क्या उन्हें बिग बॉस 15 में पार्ट लेने का पछतावा है? जानें उमर ने क्या जवाब दिया.
एग्रेसिव के टैग ने उमर को कितना अफेक्ट किया?
शो में उमर के प्रोफेशन को बार बार बीच में खसीटा गया. उमर पर अटैक किया गया. टाइम्स से बातचीत में उमर रियाज ने कहा- मुझे कहा गया था कि तुम बाहर जाकर काम नहीं कर पाओगे. मैं हमेशा सोचा करता था क्यों मुझे ऐसा कहा गया. मुझे शो में ये फील होने लगा था कि मैं काफी गलत कर रहा हूं. मुझे जम्मू या दुबई में सेटल होना पड़ेगा. मुंबई में मुझे डॉक्टर की प्रैक्टिस करने को नहीं मिलेगी.
Lata Mangeshkar Health Update: अभी भी ICU में हैं लता मंगेशकर, डॉक्टर बोले- दुआ करें
शो से बाहर आने के बाद भी मैं यही सोच रहा था. लेकिन जब मैंने अपने फैंस का रिएक्शन देखा वो बिल्कुल अलग था. शो में जिस तरह मुझे एग्रेसिव बताया गया इसने मुझे मेंटली काफी परेशान किया. इन कमेंट्स ने मुझे सच में ये सोचने को मजबूर किया कि मैं एग्रेसिव हूं. बतौर डॉक्टर मेरा प्रोफेशन अफेक्ट होगा. मेरी 10 सालों की मेहनत बर्बाद होगी. पर लोगों के रिएक्शन और फैंस के सपोर्ट ने मेरे विचार बदल दिए हैं.
BB15: एग्रेशन की हदें पार, Rashami Desai ने जड़ा Devoleena को जोर का थप्पड़, होंगी शो से बाहर?
फिनाले में ना जाने का मलाल
उमर रियाज बोले- मैंने बिग बॉस के स्टेज पर सलमान खान सर के साथ खड़े होने की कल्पना की थी. सोचा था वो मेरा हाथ पकड़ेंगे. जीतना और हारना दूसरी बात है. मैं बस ये चाहता था कि सलमान सर ने मेरा हाथ पकड़ा हो. फिनाले में होना मेरा सपना था. इसलिए थोड़ी निराशा है. खैर लोगों ने जो मुझे प्यार दिया है मैं उसे पाकर खुश हूं.