scorecardresearch
 

सीरियल मीत के एक्टर Shagun Pandey को शूटिंग के दौरान लगी चोट, उंगली में लगे 6 टांके

कुछ दिनों पहले टेलीकास्ट हुए इस शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सीरियल में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका आशी सिंह ने निभाई है. दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
X
शगुन पांडे
शगुन पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शूटिंग के दौरान शगुन पांडे को लगी चोट
  • मीत शो में लीड रोल प्ले कर रहे हैं शगुन

टीवी सीरियल मीत के लीड एक्टर शगुन पांडे ने शूटिंग के दौरान खुद को घायल कर लिया. खबरों की मानें तो मीत को घायल होने की वजह से अस्पताल ले जाना पड़ा था. क्योंकि कट बहुत गहरा था, इसकी वजह से उन्हें 6 टांके लगे थे.

प्रोडक्शन हाउस ने अच्छे से रखा मेरा ख्याल- शगुन

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शगुन ने अपनी चोट के बारे में बताते हुए कहा- मैं एक सीन की शूटिंग कर रहा था. मुझे इस बात का बिल्कुल एहसास नहीं हुआ कि एक तेज धार वाली चीज मेरे हाथों पर गिर गई है. मुझे चोट लग गई थी, कट इस हद तक गहरा था कि लगभग उंगली की हड्डी दिख रही थी. मुझे एनेस्थीसिया लेना पड़ा और मुझे 6 टांके भी लगे.  

 20 साल बाद 'गदर' मचाने आ रहे Sunny Deol and Ameesha Patel, मोशन पोस्टर आउट
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shagun (@i_shagunofficial)

 

''मैं हॉस्पिटल से तुरंत शूटिंग पर आना चाहता था. डॉक्टरों ने मुझे बहुत सावधान रहने की सलाह दी है. मैं जिम में कसरत नहीं कर सकता और अपनी उंगलियों को मोड़ नहीं सकता. मैं बेहद सावधानी से शूटिंग मैनेज कर रहा हूं. प्रोडक्शन हाउस मेरा अच्छे से ख्याल रख रहा है.''

Advertisement

TRP में टॉप-5 में जगह बनाने में फेल Bigg Boss 15, नंबर 1 पर अनुपमा का कब्जा
 

कुछ दिनों पहले टेलीकास्ट हुए इस शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सीरियल में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका आशी सिंह ने निभाई है. दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. शो का निर्देशन वैभव वंशराज सिंह ने किया है, यह लोकप्रिय बंगाली TV शो Bokul Kotha पर आधारित है. कहानी मीत नाम की एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जो हरियाणा की एक टॉमबॅाइश लड़की है और अपने परिवार की एक मात्र कमाने वाली भी.

Advertisement
Advertisement