scorecardresearch
 

कप‍िल शर्मा के शो पर हुई राजेश अरोड़ा की वापसी, वायरल हुआ वीड‍ियो

The Kapil Sharma Show कप‍िल शर्मा के कॉमेडी शो ने इन द‍िनों छोटे पर्दे पर धूम मचा रखी है. शो ने पहले ही हफ्ते टॉप ल‍िस्ट में जगह बना ली है.

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा PHOTOS- Twitter
कप‍िल शर्मा PHOTOS- Twitter

The Kapil Sharma Show कप‍िल शर्मा के कॉमेडी शो ने इन द‍िनों छोटे पर्दे पर धूम मचा रखी है. शो ने पहले ही हफ्ते टॉप ल‍िस्ट में जगह बना ली है. लेकिन आने वाले हफ्ते में शो में एक खास शख्स की वापसी होने जा रही है, उनका नाम है राजेश अरोड़ा. कप‍िल शर्मा का न‍िभाया हुआ ये किरदार अपने अनोखे अंदाज की वजह से प‍िछले शो में खूब सुर्ख‍ियां बटोर चुका है. एक बार फिर ये किरदार कप‍िल के शो में वापसी करेगा.

सोनी टीवी के ट्व‍िटर हैंडल से शेयर किए गए वीड‍ियो में कप‍िल शर्मा शो के नए एप‍िसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें राजेश अरोड़ा कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में राजेश अरोड़ा कीकू शारदा की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीड‍िया पर शो को जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है.

Advertisement

कपिल शर्मा में बीते द‍िनों सलमान खान अपने पिता और भाइयों के साथ पहुंचे थे. शत्रुघ्न स‍िन्हा अपनी पत्नी पूनम स‍िन्हा और लव सिन्हा के साथ आ चुके हैं. आने वाले एप‍िसोड में फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की स्टार कास्ट शो में आने वाली है. फैन पेज पर सोनम कपूर संग अन‍िल कपूर की कपिल शर्मा के शो में धमाल मचाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फिल्म की कहानी को लेकर सस्पेंस बरकरार है. देखना ये होगा क‍ि कप‍िल शर्मा इस ट्व‍िस्ट को अपने शो में न‍िकाल पाते हैं या नहीं.

बता दें कप‍िल शर्मा ने छोटे पर्दे पर 29 द‍िसंबर को एक बार फिर वापसी की है. शो में उनके साथ स‍िमोन चक्रवर्ती, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, रशेल नजर आ रहे हैं. शो की जान नवजोत स‍िंह स‍िदृधू एक बार फिर शो में बतौर जज रोल कर रहे हैं. शो के प्रोड्यूसर इस बार सलमान खान हैं.

Advertisement
Advertisement