इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा. कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड में 'भोला' स्टारकास्ट फिल्म प्रमोशन करने आ रही है. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. प्रोमो में अजय देवगन, कपिल शर्मा और तब्बू अपनी मजेदार बातों से दर्शकों को हंसाते दिखे. इसके अलावा अजय देवगन ने RRR को ऑस्कर मिलने की वजह भी बताई.
अजय देवगन संग कपिल की मस्ती
प्रोमो में पहले कपिल शर्मा 'भोला' स्टारकास्ट का जोरदार स्वागत करते नजर आए. बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ RRR की ऑस्कर जीत से. कपिल, अजय देवगन से कहते हैं, 'RRR के नाटू नाटू गाने को ऑस्कर मिला है, बहुत बहुत बधाई. आप भी उस फिल्म का हिस्सा रहे हैं.'
कपिल की बात का जवाब देते हुए अजय देवगन कहते हैं, 'आरआरआर को ऑस्कर जो मिला है वो मेरी वजह से मिला है.' भोला एक्टर की बात सुनकर कपिल शर्मा हैरान पूछते हैं कैसे? इसके बाद अजय कहते हैं, 'सोचो मैंने उस गाने में नाच दिया होता, तो क्या होता.' सुपरस्टार के जवाब ने सभी को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया.
अजय देवगन के लिए सबसे मुश्किल स्टंट
दूसरे प्रोमो में कपिल शर्मा कहते हैं, 'अजय सर ने देखो कैसे-कैसे स्टंट किए हैं. कभी बाइक पर चढ़ कर आ रहे हैं, कभी घोड़ों और कभी जहाज. इस फिल्म में ट्रक पर चढ़कर आ रहे हैं.' आगे उन्होंने अजय देवगन से पूछा कि उनके लिए अब तक का सबसे मुश्किल स्टंट कौन सा रहा है?
कपिल की बात का जवाब देते हुए अजय देवगन कहते हैं, 'एक स्टंट जब मैं करता हूं ना तो मेरे जबड़े में बहुत दर्द होता है.' कपिल पूछते हैं, कौन सा? फिर वो कहते हैं, 'जब तेरे जोक पर हंसना पड़ता है.' अजय देवगन का जवाब सुनकर कपिल शर्मा अपनी हंसी रोकने की बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पाते. इसके बाद पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठता है.
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हो रही है. 'भोला' साउथ फिल्म 'कैथी' की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, दीपक डोबरियाल और गजराज राव समेत कई बड़े स्टार अहम भूमिका निभाते दिखेंगे.