scorecardresearch
 

Naagin 6 New Promo: ट्रोल्स के निशाने पर Tejasswi Prakash, कहा- एक्स्प्रेशन्स कहां हैं?

टीजर में तेजस्वी कहती दिखाई दे रही हैं कि नागिन हूं मैं. अब तक नागिन सिर्फ अपने प्यार का इंतकाम लेने आती थी, पर इस बार इंतकाम अपने देश के लिए है. इस नए प्रोमो वीडियो में तेजस्वी के एक्स्प्रेशन्स को देखकर यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी हुईं ट्रोल
  • 'नागिन 6' का नया प्रोमो हुआ रिलीज
  • 12 फरवरी से शो होगा ऑनएयर

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' को ऑनएयर होने में अब 48 घंटे से भी कम समय बचा है. टीवी पर इसे देखने के लिए फैन्स बेताब हो रहे हैं. टीवी के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जो शो अपने छठे सीजन के पास वापस लौट रहा है. एकता कपूर का यह शो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रहा है. इस बार लीड रोल में तेजस्वी प्रकाश नजर आने वाली हैं. टीवी की विलन कोमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया भी लंबे ब्रेक के बाद स्क्रीन पर वापसी दर्ज कराने वाली हैं. इसके अलावा इसमें सुधा चंद्रन भी दिखाई देंगी. फैन्स एक ओर जहां इस शो के प्रसारित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है. 

प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश नागिन के रूप में नजर आ रही हैं. टीजर के साथ लिखा, "आपकी जिज्ञासा को बुझाने आ रही है, सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन बस दो दिन में. देखिए नागिन 6 12 फरवरी से, शनिवार-रविवार रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर." टीजर में तेजस्वी कहती दिखाई दे रही हैं कि नागिन हूं मैं. अब तक नागिन सिर्फ अपने प्यार का इंतकाम लेने आती थी, पर इस बार इंतकाम अपने देश के लिए है. इस नए प्रोमो वीडियो में तेजस्वी के एक्स्प्रेशन्स को देखकर यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ट्रोल्स के निशाने पर तेजस्वी
एक यूजर ने लिखा, "गया शो पानी में. टॉपिक ही बकवास उठाया है, नागिन का भी देश होता है?" एक और यूजर ने लिखा, "इसे यह डायलॉग कुछ जोर और पावर के साथ कहना चाहिए था. शो फ्लॉप है. यह तो सिर्फ टीवी देखकर डायलॉग बोलती नजर आ रही है. एक्स्प्रेशन्स हैं कहां?" एक और यूजर ने लिखा, "चेहरे पर एक्स्प्रेशन ही नहीं है. यह रियलिटी शो नहीं है, यहां एक्टिंग करनी है."

Advertisement

Karan Kundrra ने किसिंग सीन्स पर लगाई रोक? Tejasswi Prakash बोलीं- एक-दूसरे के काम में दखल नहीं देंगे

इस सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' में तेजस्वी प्रकाश इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभाती नजर आएंगी. शो में पेंडेमिक ट्विस्ट दिखाई देगा. तेजस्वी के अलावा इसमें 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल और महक चहल भी हैं. शो 12 फरवरी से टीवी पर प्रसारित होगा.

 

Advertisement
Advertisement