scorecardresearch
 

Gurucharan Singh Missing: डिप्रेशन में थे 'सोढ़ी'! गुमशुदगी की खबर से शॉक में बेटा 'गोगी', कहा- वो ऐसे नहीं थे...

गुरुचरण के अचानक गायब हो जाने की खबर ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है. को-एक्टर हो या फैंस हर कोई उनके ठीक होने की दुआ मांग रहा है. बताया जा रहा था कि गुरुचरण सिंह डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे. लेकिन इस बात को उनके ऑनस्क्रीन बेटे ने सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
समय शाह, गुरुचरण सिंह
समय शाह, गुरुचरण सिंह

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह कई दिनों से लापता है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. लेकिन फैंस और को-स्टार्स का चिंता से बुरा हाल है. सीरियल में सोढ़ी के बेटे का रोल निभाने वाले गोगी यानी समय शाह ने भी उनकी गुमशुदगी पर बात की है. समय ने उनके डिप्रेशन में होने को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि गुरुचरण से उनकी कुछ महीने पहले कॉल पर बात हुई थी. 

'गोगी' से हुई थी बात

गुरुचरण के अचानक गायब हो जाने की खबर ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है. को-एक्टर हो या फैंस हर कोई उनके ठीक होने की दुआ मांग रहा है. बताया जा रहा था कि गुरुचरण सिंह डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे. लेकिन इस बात को उनके ऑनस्क्रीन बेटे ने सिरे से खारिज कर दिया है. समय शाह के मुताबिक वो इस तरह के इंसान थे ही नहीं. 

इंडियन एक्सप्रेस से समय ने गुरुचरण से आखिरी बार हुई बातचीत को याद करते हुए कहा- मेरी उनसे 4 से 5 महीने पहले फोन पर बात हुई थी. वो बातचीत लगभग एक घंटे तक चली थी. उस दौरान वो मेरा हौसला ही बढ़ाते रहे थे. हमने अपने सपनों के पीछे भागते रहने पर बात की. मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा था, खासकर इसलिए कि अब हम साथ में काम नहीं कर रहे थे. हम पुराने दिनों को याद कर रहे थे. समय ने बताया कि वो लोग आखिरी बार दिलीप जोशी (जेठालाल) की बेटी की शादी में मिले थे. 

Advertisement

जिंदादिल इंसान हैं गुरुचरण

गुरुचरण के डिप्रेशन में रहने की रिपोर्ट्स पर समय ने रिएक्ट करते हुए कहा- वो खुश थे जब हमने बात की थी. मैं अब भी मान नहीं पा रहा कि लोग बता रहे हैं वो डिप्रेशन में थे. वो ऐसे इंसान हैं ही नहीं. लेकिन फिर आप खुद से अंदाजा नहीं लगा सकते कि किसके मन में क्या चल रहा है. किसी का दिमाग किस तरह से काम कर रहा है. हम जब भी बात करते थे वो बहुत स्वीट तरीके से बात करते थे. वो हमेशा खोज खबर रखते थे. मुझे नहीं लगता कि वो डिप्रेशन में थे. हालांकि मेरी कभी उनसे वैसे बात नहीं हुई जैसे वो अपने पेरेंट्स या दोस्तों से करते. मैं उनके लिए बेटे जैसा हूं. 

गुरुचरण सिंह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार के लिए जाने जाते हैं. 2020 में उन्होंने ये शो छोड़ दिया था. वो लगभग पिछले 6 दिनों से लापता हैं. उनके पिता ने उनके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि जांच में गुरुचरण के कई सीसीटीवी फुटेज निकलकर सामने आए, जहां वो दिल्ली की सड़कों पर इधर उधर जाते दिखाई दिए.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement