बॉलीवुड एक्ट्रेस शिप्ला शेट्टी के लिए अब चीजें धीरे-धीरे पहले से बेहतर होती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा को बेल मिल गई है. अब एक्ट्रेस भी सोशल मीडिया पर पॉजिटिव मैसेज शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस प्रोफेशनल फ्रंट पर तो काफी ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. वे मौजूदा समय में सुपर डांसर चैप्टर 4 का हिस्सा थीं अब उनके अपगमिंग प्रोजेक्ट्स की भी डिटेल्स सामने आ गई हैं. अब एक्ट्रेस इंडिया गॉट टैलेंट में जज की भूमिका में नजर आएंगी. इसका एक प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिया गया है.
सुपर डांसर 4 का हैं हिस्सा
सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शो का वीडियो शेयर किया गया है. अभी वे सुपर डांसर चैप्टर 4 में जज की भूमिका में नजर आती हैं इसके बाद वे इंडियाज गॉट टैलेंट में सेम रोल में नजर आएंगी. ये शो अपने 9वें सीजन के साथ दाखिल होने वाला है. इसी दौरान मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा कर दिया है कि शो के लिए ऑडिशन्स भी जल्द ही शुरू हो जाएंगे.
#SuperExclusive #ShilpaShetty to be seen as a judge in @SonyTV's #IndiasGotTalent!!
— TRPNEWS1234 (@TRPNEWS12341) September 20, 2021
The auditions for the show are starting soon. pic.twitter.com/XbIvUqD8QL
इंडिया गॉट टैलेंट में आएंगी नजर
शो का जो पोस्टर शेयर किया गया है उसमें शिल्पा शेट्टी नजर आ रही हैं. वे काफी उत्सुक लग रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान इशारे में बता रही हैं कि ये एक ऐसा शो है जिसमें देश के कोने-कोने से टैलेंटेड लोग पार्टिसिपेट करने के लिए आते हैं. अब इसके पहले पोस्टर के साथ ये भी क्लियर कर दिया गया है कि जल्द ही इसके ऑडिशन्स शुरू हो जाएंगे. फैंस अभी से इस शो को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. प्रोमो के कैप्शन में लिखा है कि- भारत के टेलीविजन का बेहतरीन टैलेंट शो. विभिन्न प्लेटफॉर्म्स से कई सारे टैलेंटेड लोग हिस्सा लेंगे. ये प्लेटफॉर्म आपका ही है. जल्द ही इसके ऑडिशन्स शुरू होंगे.
क्या है नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने का सच? डांस दीवाने 3 के सेट पर खुला राज
शिल्पा हुईं पॉजिटिव
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पिछले कुछ समय से पोर्नोग्राफी केस में फंसे हुए थे. मगर अब उन्हें हाल ही में बेल मिल गई है. एक्टर जेल से बाहर आ गए हैं. इस मौके पर शिल्पा शेट्टी भी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने इस दौरान कुछ पोस्ट्स भी लिखी हैं और वे अब पब पहले से ज्यादा सकारात्मक नजर आ रही हैं.