scorecardresearch
 

साथ होकर भी साथ नहीं होंगे कपिल और सुनील, चैनल ने की ऐसी प्लानिंग

'द कपिल शर्मा शो' की घटती टीआरपी के देखते हुए सोनी चैनल ने सुनील ग्रोवर से शो में लौटने का निवेदन किया है. चैनल ने सुनील को आश्वस्त किया है कि उन्हें कपिल के साथ ज्यादा स्क्रीन शेयर नहीं करना होगा.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई का सबसे ज्यादा असर 'द कपिल शर्मा शो' की रेटिंग्स पर पड़ा है. पिछले हफ्ते इस शो की TRP काफी गिर गई.

DNA के मुताबिक, सुनील का चैनल के साथ कॉन्ट्रेक्ट है, इसलिए वो शो बीच में छोड़ कर नहीं जा सकते. सुनील ने चैनल से कहा है कि वो सोनी पर चलने वाले दूसरे शोज में काम कर लेंगे लेकिन द कपिल शर्मा शो में नहीं आएंगे.

सुनील पाल की गुजारिश- 500 कॉमेडियंस की खातिर लौट आओ सुनील

हाल ही में सुनील इंडियन आयडल 9 के ग्रैंड फिनाले में भी नजर आए थे. लेकिन चैनल सुनील को द कपिल शर्मा शो में वापस चाहता है और इसलिए वो सुनील को मनाने में लगा हुआ है. खबरों के मुताबिक, चैनल ने सुनील को कहा है उन्हें कपिल के साथ एक फ्रेम शेयर नहीं करना होगा.

Advertisement

कपिल शर्मा के शो पर लौट सकते हैं सुनील ग्रोवर, 7 अप्रैल से होगी शूटिंग!

एक सूत्र ने अखबार से कहा, 'ये सिर्फ कपिल का शो नहीं है, चैनल ने भी इसमें इन्वेस्ट किया है. सुनील का चैनल के साथ कॉन्ट्रेक्ट है और वो शो बीच में नहीं छोड़ सकते. दूसरी तरफ सुनील, कपिल के साथ शूट नहीं करना चाहते. लेकिन चैनल ने उनसे कहा है कि शो में लौटने पर उन्हें कपिल के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना पड़ेगा.'

सूत्र ने यह भी बताया कि चैनल ने कपिल को सुनील के साथ सबकुछ ठीक करने के लिए कहा है. द कपिल शर्मा शो काफी पॉपुलर है लेकिन कपिल-सुनील की लड़ाई के बाद शो की टीआरपी पर बुरा असर पड़ा है.

Advertisement
Advertisement