द कपिल शर्मा शो में शेरशाह की स्टारकास्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शिरकत करने वाले हैं. यह एपिसोड आज यानी शनिवार रात ऑन-एयर होगा. शो के आने से पहले इसके प्रोमोज रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें शो की मस्ती की झलक देखी जा सकती है.
शो के लेटेस्ट प्रोमो में कपिल शर्मा सिद्धार्थ को उनके कोडनेम के बारे में पूछते हैं. कपिल कहते हैं- फिल्म में शेरशाह आपका कोडनेम है, रियल लाइफ में कभी कोई कोडनेम रखा है. इसपर सिद्धार्थ जवाब देते हैं- सिद्धी, सिद्धू, सिड, कई सारे नाम थे. सिद्धू नाम सुनते ही कपिल अर्चना पूरण सिंह की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- सिद्धू ना बोलना उन्हें डर लगता है.
Sidharth Shukla के जाने के बाद डरी हुई हैं हिना खान, ट्वीट कर बताया
आए दिन होता है नवजोत सिंह सिद्धू का जिक्र
कपिल के यह कहने की देरी थी कि बस अर्चना समेत सभी की हंसी छूट जाती है. बता दें अर्चना से पहले शो में नवजोत सिंह सिद्धू थे. उनके बाद अर्चना को शो में लाया गया है. सिद्धू के जाने के बाद भी आए दिन शो में किसी ना किसी बहाने से उनका जिक्र हो ही जाता है. कपिल अर्चना पूरण सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू के नाम से चिढ़ाने का कोई मौका नहीं गंवाते.
एक लाख रुपये के आउटफिट में खुशी कपूर का ग्लैमरस अंदाज, Photos
कपिल के प्रपोजल का कियारा ने ऐसे दिया जवाब
इससे पहले शो के एक अन्य प्रोमो में कपिल कियारा की टांग खींचते नजर आए थे. उन्होंने कहा- पिछली बार कियारा अक्षय कुमार के साथ आई थीं, इस बार सिद्धार्थ के साथ आई हैं. आपको कभी अकेले मिलने का मन नहीं हुआ. इसपर कियारा भी कपिल को मजेदार जवाब देती हैं- दो दो बच्चे होने के बाद भी कपिल. कपिल भी कम नहीं, वो कहते हैं- बच्चे तो छोटे छोटे हैं उनको क्या पता चलता है. उनकी ये बातें सुन शो में मौजूद हर कोई हंसने लगता है.