टीवी शो अनुपमा में आए दिन नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में हाल ही में नई एंट्री हुई है. एक्टर गौरव खन्ना शो में बिजनेस टायकून अनुज कपाड़िया के रोल में हैं. शो में उनका रोल बहुत अहम है. वहीं दूसरी तरफ शो में समर का रोल निभाने वाले पारस कलनावत भी शो का बहुत जरुरी हिस्सा हैं. शो में इन दिनों उनके लव अफेयर पर फोकस किया जा रहा है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर का एक्सीडेंट होने वाला होता है है और अनुज कपाड़िया उन्हें एक्सीडेंट से बचाते हैं.
समर का हुआ एक्सीडेंट
दरअसल, शो में दिखाया जा रहा है समर की गर्लफ्रेंड नंदिनी का एक्स लवर उनकी जिदंगी में वापस आ गया है. नंदिनी डर की वजह से समर से ये बात छुपाती हैं. बाद में जब समर को ये बात पता चलती है तो वो बहुत नाराज हो जाता है. इसी बीच नंदिनी का एक्स लवर समर को नंदिनी से दूर करने की कोशिश करता है और समर को काफी कुछ बातें तोड़-मरोड़कर बताता है. इन सब बातों से समर का काफी डिस्टर्ब हो जाता है और एक गाड़ी के सामने आ जाता है. अनुज कपाड़िया समर को एक्सीडेंट से बचाता है.
ब्रा फ्लॉन्ट करके चर्चा में आईं उर्फी जावेद, तस्वीरों में देखें ग्लैमरस लुक
क्या है अनुज और अनुपमा के बीच कनेक्शन?
बता दें कि शो में दिखाया गया है कि अुज और अनुपमा एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. अनुज अनुपमा को तभी से पसंद करते हैं. हालांकि, अनुपमा को अनुज याद भी नहीं है. अब सालों बाद अनुज और अनुपमा की मुलाकात एक रीयूनियन पार्टी में होती है. वहीं दूसरी तरफ शुरुआत में अनुज, अनुपमा के कारखाना खदीरना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने पहले 5 करोड़ रुपये ऑफर किए थे. हालांकि, बाद में वो पीछे हट गए. अब वो अनुपमा की खातिर एक बार फिर इस डील में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं.