scorecardresearch
 

बालिका वधु मिलने से पहले शशांक व्यास ने दिए थे 285 ऑडिशन, सुनाई स्ट्रगल की कहानी

उन्होंने कहा- मैंने बालिका वधु के निर्माताओं के संपर्क में आने से पहले लगभग 285 या उससे अधिक ऑडिशन दिए. मैं साल 2009 में मुंबई आया था.

Advertisement
X
शशांक व्यास
शशांक व्यास

इंडस्ट्री में अपना नाम बनाए रखने के लिए के लिए बहुत मेहनत लगती है. स्टार्स को लंबे समय तक स्ट्रगल करना पड़ता है तब जाकर कुछ नेम-फेम मिलता है. कई सारे ऑडिशन्स से गुजरना पड़ता है. टीवी एक्टर शशांक व्यास को भी शुरुआती दिनों में इंड्स्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. बालिका वधु में आने से पहले उन्होंने बहुत जगह पर ऑडिशन दिए थे.

शशांक व्यास ने दिए 285 ऑडिशन

टाइम्स नाऊ से इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मैंने बालिका वधु के निर्माताओं के संपर्क में आने से पहले लगभग 285 या उससे अधिक ऑडिशन दिए. मैं साल 2009 में मुंबई आया था. मैं एक्टिंग की तलाश में था और हर जगह ऑडिशन दे रहा था. बालिका वधु के निर्माताओं ने मेरी तस्वीरों को देखने के बाद मुझे कुछ ऑडिशन के लिए बुलाया. मुझे अगले दिन फोन आया. मैं 3-4 बार चक्कर लगा रहा था, क्योंकि चीजें  क्लियर नहीं हो रही थीं. उन्होंने मुझे एक कंफर्मेशन लेटर पर साइन कराए और मैंने उस पर साइन किए लेकिन 10 दिनों तक कुछ भी नहीं था.'

'फिर मैंने कास्टिंग वाले व्यक्ति से अपने काम के बारे में पूछा जैसा कि 10 दिनों तक कुछ भी नहीं हुआ था. बाद में, मुझे पता चला कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट साइन हो गया है. और मैं सुरेखा सीकरी के साथ काम वाला हूं. जो शो में दादीसा की भूमिका में हैं. इस तरह मुझे बालिका वधू में जग्या का रोल मिला. बता दें कि इस शो में अनूप सोनी, स्मिता बंसल, दिवंगत प्रत्यूषा बनर्जी ने भी अभिनय किया.' 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement