अगर बिग बॉस के इतिहास पर नजर डालें, तो अब तक बिग बॉस 13 सबसे लोकप्रिय सीजन रहा है. BB 13 ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ सफलता की एक नई किताब लिखी थी. इसलिये दो साल बाद भी इस सीजन और उसमें आये कंटेस्टेंट्स की बात होती रहती है. सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला शो के फिनाले तक पहुंचे थे. फाइनल में आसिम और सिद्धार्थ के बीच कड़ी टक्कर हुई और आखिरकार सिद्धार्थ शो जीत गये.
सलमान को याद आये सिद्धार्थ
इस सीजन की सबसे बुरी बात ये है कि कोई भी कंटेस्टेंट्स खुल कर नहीं खेलना चाहता है. अब ये इमेज खराब होने का डर है या आलस, ये तो वही लोग जानते हैं. पर कंटेस्टेंट्स के इस बर्ताब से फैंस और शो के होस्ट सलमान खान बेहद नाराज हैं. वीकेंड का वार पर सलमान ने घर के सदस्यों की क्लास लगाते हुए उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला का उदाहरण दिया.
Alia Bhatt की जिंदगी हैं उनकी बड़ी बहन Shaheen Bhatt, बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट
सिद्धार्श शुक्ला का जिक्र करते हुए सलमान कहते हैं कि 'इस घर के लोगों को अपनी इमेज की परवाह है और उन्हें एंटरटेन करना भी नहीं आता है.' सलमान ने ये भी कहा कि 'ये जो सीजन है सब के सब झूठे दिखाई दे रहे हैं. मुझे इसमें से कोई भी विनर नहीं दिखता है.' उन्होंने आगे सिद्धार्थ की बात करते हुए कहा कि 'सिद्धार्थ 13-14 लोगों के सामने अकेले खड़े हो जाते थे, जब उन्हें किसी की जरूरत नहीं लगती थी.' सलमान के कमेंट के बाद लोगों को एक बार फिर सिद्धार्थ याद आने लगे हैं.
'नागिन' फेम Mouni Roy करने जा रही हैं शादी! बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग जनवरी में लेंगी सात फेरे
गौतम गुलाटी का भी किया जिक्र
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ-साथ सलमान ने वीकेंड पर गौतम गुलाटी का भी उदाहरण दिया. सलमान ने कहा, एक टाइम पर गौतम भी उनके सीजन में अकेले हो गये थे. घर का कोई भी सदस्य उनसे बात नहीं करता था. पर फिर भी गौतम शो जीत कर गये. घरवालों की क्लास लगाते हुए सलमान ने कहा कि अगर आप लोग अच्छा खेलते, तो हमें पिछले सीजन से लोगों को नहीं बुलाना पड़ता.
अब देखते हैं सलमान के इस डोज का लोगों पर कितना असर होता है.