scorecardresearch
 

राकेश बापत से अलग होने पर बोलीं टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा- हम आज भी...

इस साल फरवरी में राकेश बापत से अलग होने के बाद रिद्धि डोगरा ने पहली बार खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बताया है.

Advertisement
X
रिद्धि डोगरा और राकेश बापत
रिद्धि डोगरा और राकेश बापत

टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने पहली बार अपने एक्स हसबैंड राकेश बापत को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कई बातों से पर्दा उठा दिया है. रिद्धि ने बताया है कि राकेश बापत से अलग होने का फैसला आसान नहीं था. वो कहती हैं ' हम सात साल तक शादी के बंधन में रहे. हमने साथ में घर भी बनाया और साथ में जिए भी.'

फरवरी मे अलग हुए रिद्धि-राकेश

याद दिला दें, इसी साल फरवरी में रिद्धि डोगरा और राकेश बापत ने अलग होने का फैसला लिया था. उस वक्त राकेश बापत ने बताया था कि दोनों ने आपसी सहमति के बाद अलग होने का निर्णय लिया है. अब रिद्धि डोगरा ने भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बोला है. उनकी माने तो दोनों ने ये रिश्ता पॉसिटिव नोट पर खत्म किया था. उनकी नजरों में राकेश बापत आज भी उनके अच्छे दोस्त हैं. वो कहती हैं ' मैं और राकेश हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे. राकेश जब चाहे मेरे घर पर आ सकते हैं. मैं उनका खुश होकर स्वागत करूंगी'.

Advertisement

रिद्धि ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वो राकेश बापत से अलग होने के बाद स्पिरिचुअल ट्रिप पर चली गई थीं.

बता दें कि रिद्धि डोगरा 'वो अपना सा' और 'कयामत की रात' जैसे शोज में दिख चुकी हैं. वहीं रिद्धि के एक्स हसबैंड और एक्टर राकेश बापत भी 'बहू हमारी रजनीकांत' और 'तू आशिकी' जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement