टीवी एक्टर रवि दुबे मई के महीने में कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे. अब इनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. अब रवि दुबे ने हाल ही में सेट पर वापसी की है. वह सीरियल 'उड़ारियां' में नजर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग पंजाब में चल रही है. रवि ने हाल ही में अपने करियर और कोरोना से जंग जीतने को लेकर खुलकर बात की.
रवि दुबे ने कही यह बात
रवि ने कहा, "शुक्र है कि मेरे अंदर कोरोना के लक्षण काफी हल्के आए थे. मेरे लिए इससे बाहर निकलकर रिकवरी स्टेज पर आना मुश्किलों भरा सफर नहीं रहा. मैं पंजाब में था जब कोविड-19 हुआ. मैंने ऐसे में खुद को क्वारनटीन कर लिया. सरगुन, लंदन में थी, उस समय, वह रोज मुझे फोन करती थी और चेक करती थी कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं या नहीं. यह उसका और परिवार के लोगों का प्यार था, जिसके कारण मैं जल्द बेहतर होकर वापस आया. मैं जैसे ही निगेटिव आया, मैं उड़ारियां के सेट पर पहुंच गया. काफी काम था, जिसे मेरी अटेंशन की जरूरत थी. इसलिए मुझे वहां जाना ही पड़ा. मैंने पूरी कोशिश की शारीरिक रूप से मैं कम मेहनत करूं."
रवि ने क्वारनटीन टाइम नए प्रोजेक्ट्स पर काम करके निकाला. एक्टर ने कहा, "मैंने अपने समय का सही इस्तेमाल किया है. मैंने कई चीजों पर ध्यान दिया. इसने मुझे कई समय रहते कई अच्छी स्टोरीज पर काम करना सिखाया. मैंने टीम के राइटर्स से पूरी तरह टच में बना हुआ था. हम जल्द ही नए शोज के साथ कई प्लेटफॉर्म्स पर वापसी करेंगे."
टीवी एक्टर रवि दुबे को हुआ कोरोना, बोले- पॉजिटिव रहिए, मतलब आशावादी
रवि ने आगे कहा कि मैंने कई कमिटमेंट्स से रिटायरमेंट ले लिया है. जहां किसी को पता ही नहीं कि आखिर प्रोजेक्ट शुरू कब होगा और खत्म कब होगा. टीवी में फिक्शनल स्पेस अलग तरह से डिजाइन किया जाता है. बतौर एक्टर यह अब मुझे बिल्कुल भी एक्साइट नहीं करता. लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं टीवी या एक्टिंग करना ही नहीं चाहता हूं. मैं नॉन-फिक्शन स्पेस एक्सप्लोर करूंगा. मैं एक्टिंग के मामले में बैकसीट नहीं ले सकता.