सिद्धार्थ शुक्ला के मौत की खबर ने पूरी TV इंडस्ट्री और सिद्धार्थ के फैंस के दिलों को तोड़ दिया था. वहीं उनकी को-स्टार रह चुकीं रश्मि देसाई को भी उनकी मौत का गहरा सदमा लगा था. रश्मि देसाई को आखिरी बार उनके गाने की वीडियो ‘सुभानल्लाह’ में देखा गया था, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उन्होंने अपने गाने के सभी प्रमोशन को बीच में रोक दिया.
रश्मि देसाई ने किया सिद्धार्थ को याद
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रश्मि ने कहा, मैंने अपने जीवन में बहुत मुश्किल वक्त देखा है, पर अपने काम से कभी समझौता नहीं किया. लेकिन सिद्धार्थ की मौत ने मुझे तोड़ दिया था. सिद्धार्थ बहुत खास थे. इसमें कोई शक नहीं कि हम लड़ते थे, हमारे मुद्दे थे लेकिन हम अच्छे दोस्त भी रहे थे. हम एक दूसरे की परवाह करते थे. मैंने अपने गाने के प्रमोशन का हिस्सा नहीं होने का फैसला किया. मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे निर्माता शाहजेब आजाद ने मेरी स्थिति को समझा और मुझे शोक मनाने की अनुमति दी.
अथिया शेट्टी ने नहीं दिया केएल राहुल के वीडियो कॉल का जवाब, नाराज क्रिकेटर ने शेयर किया पोस्ट
Sometimes life gets complicated but today was a reminder that there’s something bigger than all of us. Words don’t make sense anymore. My heart breaks as I type this - rest in peace #SidharthShukla 💔🙏🏻🙏🏻🙏🏻 Om shanti 🙏🏼💔 pic.twitter.com/UTuit7wBdz
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) September 2, 2021
सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितम्बर को दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया था. जिससे उनके दोस्तों,परिवार और प्रशंसकों को गहरा सदमा लगा. बात करें रश्मि देसाई के गाने की तो उनके गाने को प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया गया, गाने की सफलता के बारे में रश्मि ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं वो अपने फैंस की वजह से हूं, मुझे अपने प्रशंसकों का प्यार और समर्थन मिला और उन्होंने ही मेरे गाने को सफल बनाया.
लगान की 'केसरिया' को हुआ था ब्रेन स्ट्रोक, 11 साल से हैं बेरोजगार, दवाई-खाने तक के नहीं पैसे
सदमे से नहीं उबर पा रही हैं शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल को पूरी तरह से तोड़ दिया है, वो अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई हैं. बिग बॉस 13 में दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों की केमिस्ट्री को लोगों का खूब सारा प्यार भी मिला, सिद्धार्थ और शहनाज को आखिरी बार एक साथ डांस दीवाने शो पर देखा गया था.