हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 14 में एकसाथ देखा गया था. शो में दोनों तूफानी सीनियर बनकर आए थे. हिना और सिद्धार्थ की शो में ट्यूनिंग काफी अच्छी बैठी और वे बिग बॉस से अच्छे दोस्त बनकर निकले. अब सिद्धार्थ तो इस दुनिया में नहीं हैं. ऐसे में हिना ने सिद्धार्थ संग हुई अपनी एक पुरानी बातचीत को याद किया है.
हिना खान ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद
हिना खान ने बताया कि उनके पिता के निधन के बाद सिद्धार्थ संग उनकी बातचीत हुई थी. हिना का मूड सही करने के लिए सिद्धार्थ ने उनसे बातचीत की थी. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में हिना ने कहा- सिद्धार्थ के निधन ने मुझे हिलाकर रख दिया. काफी बुरा. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती कि मैंने क्या महसूस किया. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि मैं उसे काफी मिस करती हूं. ये काफी दुर्भाग्यवश चीज है जो अचानक ही हो गई.
लगान की 'केसरिया' को हुआ था ब्रेन स्ट्रोक, 11 साल से हैं बेरोजगार, दवाई-खाने तक के नहीं पैसे
Hanuman Ji has always guided me through life but only after watching #TheLegendOfHanuman I realized I didn't know so many things about him. Like his journey from a warrior to god.
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 7, 2021
Do watch the show on @DisneyplusHSVIP and share your favorite anecdote about Hanuman Ji! pic.twitter.com/H855V4dgMg
''मुझे याद है जब मेरे पिता का निधन हुआ था तब सिद्धार्थ ने मुझे फोन किया था. मैंने उसके फोन का जवाब नहीं दिया था. फिर उसने मुझे मैसेज किया था. मैं 2-3 मिनट तक उससे बात करती रही. उसमें मुझे चीयर अप करने की कोशिश की. तब मेरे चेहरे पर मुस्कान थी. मैं उस चैट को आपके साथ साझा नहीं कर सकती लेकिन अभी भी मैं उस चैट को पढ़ती हूं. मैं ये चैट उसकी फैमिली के साथ भी शेयर करूंगी ताकि उनके चेहरे पर भी मुस्कान आए. यकीनन ही वे सिद्धार्थ की ज्यादा से ज्यादा यादों को संजोने की कोशिश कर रहे होंगे.''
मालदीव में हनीमून एंजॉय कर रहीं दिशा परमार, बिकिनी में शेयर की फोटोज
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने हिना खान को ही नहीं बल्कि तमाम फैंस को भी हैरान किया था. अपने निधन से कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ बिग बॉस के मंच पर आए थे. सिद्धार्थ ने बीबी 13 अपने नाम किया था. उनका वाला ये सीजन सबसे ज्यादा पॉपुलर और टीआरपी में छाया रहा था. सिद्धार्थ के निधन ने उनकी खास दोस्त शहनाज गिल को बड़ा सदमा दिया है. शहनाज अभी भी सिद्धार्थ को खोने के गम से उबर नहीं पाई हैं.