बिग बॉस 14 में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर राहुल वैद्य इनदिनों साउथ अफ्रिका में हैं और खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन के साथ जुड़े हुए हैं. राहुल वैद्य इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और साउथ अफ्रिका टूर से अपनी फोटोज भी शेयर कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक देन एंड नाऊ फोटो शेयर की है. इस फोटो में सिंगर ने एक तरफ अपनी वर्तमान की फोटो डाली है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है.
सिंगर ने शेयर की देन एंड नाऊ फोटो
राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है. टीनएज की फोटो में तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. वे बेहद क्यूट और मासूम लग रहे हैं. इसके अलावा दूसरी फोटो में बीयर्ड के साथ सिंगर का मैच्योर लुक नजर आ रहा है. राहुल वैद्य ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- चाहें आप युवा रहें या फिर बड़े हो जाएं, आपकी आंख कभी भी झूठ नहीं बोलती. सिंगर द्वारा ये फोटो शेयर करने के बाद से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. खासकर की टीनएज की प्यारी फोटो पर उन्हें खूब प्रशंसा मिल रही है. कोई उनकी आंखों की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें हैंडसम कहता नजर आ रहा है.
हाल ही में लॉन्च हुआ नया गाना
बता दें कि बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य की शानदार बॉन्डिंग अली गोनी के साथ देखने को मिली. दोनों कई मौकों पर एक दूसरे का साथ देते नजर आए. राहुल वैद्य ने तो अली गोनी और जैस्मिन भासिन की खूबसूरत केमिस्ट्री पर एक गाना भी डेडिकेट किया. वे उस गाने को लॉन्च करने की तैयारी में भी हैं. इसके अलावा सिंगर का नया गाना चाप तिलक भी हाल ही में रिलीज हुआ है. गाने को राहुल ने पलक मुच्छल के साथ मिलकर गाया है. साथ ही इसे श्रेयस पुराणिक ने कंपोज किया है.
रेड कलर की साड़ी में गॉर्जियस लग रहीं माधुरी दीक्षित, जानें कितनी है कीमत
दिशा को कर रहे मिस
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो राहुल वैद्य और दिशा परमार टीवी के नए पॉवर कपल हैं और फैंस भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. राहुल इस समय केपटाउन में हैं और उन्हें दिशा परमार की याद भी आ रही है. सिंगर ने हाल ही में दिशा संग अपनी एक फोटो भी शेयर की थी और बताया था कि वे उन्हें मिस कर रहे हैं. वैसे बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 11 में राहुल वैद्य के पुराने साथी भी उन्हें चैलेंज दे रहे हैं. बिग बॉस 13 में राहुल के को-कंटेस्टेंट्स अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली भी KKK 11 का हिस्सा हैं.