करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति शो कुबूल है में नजर आए थे. इस शो में दोनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आई थी. अब खबरें हैं दोनों फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं. शो कुबूल है के दूसरे सीजन को डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर लाने की तैयारी चल रही है. दोनों उसी में फिर से साथ नजर आने वाले हैं.
2012 में टेलीकास्ट हुआ था कुबूल है
मालूम हो कि शो 2012 में टेलीकास्ट हुआ था. शो को फैंस से भरपूर प्यार मिला. सीरियल 2016 में ऑफ एयर हो गया था. अब दोबारा से करण और सुरभि की जोड़ी फैंस को साथ देखने को मिलेगी. Four Lions प्रोडेक्शन के तहत शो नई स्टोरी लाइन के साथ आने जा रहा है.
कुबूल है में सुरभि जोया और करण असद के रोल में थे. दोनों की केमिस्ट्री फैंस के बीच चर्चा में रही थी.
स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा- सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर जल्द ही कुबूल है के डिजिटल सीक्वल के लिए शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस बार शो के 10 से 12 एपिसोड होंगे. और अगले महीने से शूटिंग शुरू होने की खबरें हैं. हालांकि, शो को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कई शो का री-टेलीकास्ट हुआ था और शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
इससे पहले रवि दुबे और निया शर्मा के फेमस शो जमाई राजा का भी दूसरा सीजन जमाई राजा 2.O जी 5 पर रिलीज हुआ था. शो की नई स्टोरी लाइन दिखाई गई थी. लेकिन लीड कास्ट सेम थी.