scorecardresearch
 

जिसे सलमान ने बिग बॉस से निकाला, उसे मेकर्स ने वापस बुलाया? जानें प्र‍ियंका की एंट्री का सच

प्रियंका जग्गा को बिग बॉस सीजन 10 में देखा गया था. उन्होंने शो में खूब हंगामा और बदतमीजी की थी. सलमान ने उन्हें शो से बाहर निकाला था और चैनल को चेतावनी दी कि अगर प्रियंका कभी बिग बॉस या कलर्स में आईं तो वो चैनल संग काम नहीं करेंगे. बिग बॉस के बाद प्रियंका ने शोबिज छोड़ दिया था.

Advertisement
X
बिग बॉस में लौटेंगी प्रियंका जग्गा (Photo: Instagram @beingsalmankhan & Facebook @priyankajaggamuisebigboss10)
बिग बॉस में लौटेंगी प्रियंका जग्गा (Photo: Instagram @beingsalmankhan & Facebook @priyankajaggamuisebigboss10)

रियलिटी शो बिग बॉस ने कईयों को फेम दिलाया है. लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो निगेटिव पब्लिसिटी की बदौलत लाइमलाइट में आए. आज सालों बाद भी उनकी चर्चा होती है लेकिन उनके बारे में निगेटिव बातें ही होती हैं. फिलहाल Ex कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रही हैं. उन्होंने दावा किया है कि बीबी मेकर्स ने उन्हें सीजन 19 के लिए अप्रोच किया है.

प्रियंका ने पोस्ट में क्या लिखा?
फेसबुक पर पोस्ट लिखकर प्रियंका ने बताया कि उन्हें सीजन 19 ऑफर हुआ है. वो लिखती हैं- 10 साल पहले मैं 'बिग बॉस' का हिस्सा थी. इस शो ने मेरी जिंदगी बदल दी, लेकिन सब कुछ आसान नहीं था. मेरी होस्ट सलमान खान से लड़ाई हो गई थी. फिर मैंने शो छोड़ दिया. ग्लैमर की दुनिया छोड़ दी. सारी हलचल से दूर चली गई. लेकिन अब अचानक... बिग बॉस का फिर से फोन आया है...इस सीजन के लिए.

''वे चाहते हैं कि मैं फिर शो में लौटूं. इस बार का सीजन पूरी तरह से राजनीति पर बेस्ड है. मुद्दा ये है कि अब मैं ठीक हूं. मैंने अपनी नई जिंदगी बना ली है. अब मुझे शोहरत या सुर्खियों की तलाश नहीं है. लेकिन ये ऑफर मुझे किसी बड़े मौके जैसा लग रहा है. शायद नाम के लिए नहीं, बल्कि अपनी अधूरी कहानी पूरी करने के लिए, शायद खुद को मजबूत दिखाने के लिए, या शायद किसी और वजह से. मैं कंफ्यूज हूं. क्या मुझे शो के लिए हां कह देना चाहिए? या फिर इससे दूर रहना चाहिए? आपको क्या लगता है...''

Advertisement

दूसरी पोस्ट में वो लिखती हैं- नहीं जानती सबसे पहले किसका धन्यवाद करूं. मैं सच में भावुक हूं. मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है जो देना जानते हैं, माफ करना जानते हैं और भूलना जानते हैं. ऐसी दरियादिली बहुत कम देखने को मिलती है. शो की टीम को, परदे के पीछे काम करने वाले सभी लोगों को और उन सबको जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया, सबका दिल से शुक्रिया. नया सीजन सिर्फ 2-3 हफ्तों में शुरू हो रहा है और इस बार 'राजनीति' के साथ एक अलग जोश है. देखते हैं ये जर्नी हमें कहां ले जाती है.

प्रियंका ने बिग बॉस में किया था हंगामा
मालूम हो, ये वही प्रियंका जग्गा हैं, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर दिया था. शो में इतनी बदतमीजी कर डाली कि होस्ट सलमान खान तक का पारा हाई हो गया था. प्रियंका  बिग बॉस 10 में दिखी थीं. अपनी हरकतों के लिए प्रियंका को सलमान से खूब डांट पड़ी थी. बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल कर प्रियंका को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. यहां तक कहा कि प्रियंका को कभी बिग बॉस में दोबारा ना बुलाया जाए. अगर चैनल ने उन्हें अपने दूसरे शो में लिया तो वो चैनल के साथ भी काम नहीं करेंगे. 

Advertisement

क्या झूठा है प्रियंका दावा?

कलर्स चैनल और बिग बॉस से बैन हुई प्रियंका के दावे का सच सामने आ चुका है. करीबी सूत्रों ने आजतक को बताया कि न तो शो के क‍िसी मेकर्स ने और न चैनल के किसी मेंबर ने प्र‍ियंका से कॉन्टेक्ट किया है. प्रि‍यंका जगा शो में नहीं आने वाली हैं. इससे ये साफ हो गया है कि प्रि‍यंका ने ब‍िग बॉस के नाम पर शोहरत पाने के ल‍िए पब्ल‍िसिटी स्टंट किया है. उनकी पोस्ट भी पूरी तरह से झूठी है. 

ब‍िग बॉस का सीजन 19 को कलर्स चैनल और जियो हॉटस्टार पर 24 अगस्त से देखा जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement