न्यूलीमैरिड कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल शादी के चंद दिनों बाद ही रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' शो में शामिल हो गए. ऐसे में कई लोगों ने ये दावा किया कि हिना और रॉकी ने रियलिटी शो के लिए शादी रचाई है. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में हिना खान ने लोगों के इन दावों पर चुप्पी तोड़ी है.