scorecardresearch
 

सीरियल 'नागार्जुन' की नूरी की हुई सगाई...

टीवी एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने सगाई कर ली है. वही, जो सीरियल 'नागार्जुन' में नूरी का रोल कर रही हैं. जानें किसकी होने जा रही है टेलीवर्ल्ड की यह खूबसूरत अदाकारा...

Advertisement
X
पूजा बैनर्जी
पूजा बैनर्जी

सीरियल 'नागार्जुन' की एक्ट्रेस नूरी के किरदार को आपने पर्दे पर तो देखा ही होगा. असल जिंदगी में नूरी यानी पूजा बैनर्जी नई पारी की तैयारी में हैं. एक रिएलिटी शो से सुर्खियों में आईं पूजा की अपने लंबे समये से ब्यॉयफ्रेंड रहे संदीप सेजवाल से नई दिल्ली में सगाई हुई.

दिलचस्प बात ये है कि पूजा और संदीप दोनों ही नैशनल लेवल के तैराक रह चुके हैं. वहीं से दोनों की जान पहचान पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदली. दिल्ली के एक बैंक्वेट हॉल में दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को अंगूठि‍यां पहनाईं.

वैसे पूजा बंगाल से हैं तो वहीं संदीप हरियाणा के हैं. पूजा ने अपनी सगाई के लिए पर्पल और गोल्ड कलर का लहंगा पहना था, पूजा के ही लहंगे से मेल खाते हुए रंग का सूट संदीप ने भी पहना. रिंग सेरेमनी से पहले दोनों का प्री इंगेजमेंट शूट भी हुआ जिसमें इस प्रेमी जोड़े के कई अनछुए पहलू भी देखने को मिले.

Advertisement

उत्साहित पूजा ने बताया, 'हमारी लव मैरिज जरूर है लेकिन आज तक संदीप ने मुझे ऑफिशियली प्रपोज़ नहीं किया है. हमारी शादी में अभी समय है क्योंकि हमने अभी सोचा नहीं है कि हम कब शादी करेंगे. ' पूजा ने ये भी बताया कि यूं तो संदीप शर्मीले किस्म के इंसान हैं लेकिन वैसे वो बहुत फिल्मी हैं.

घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
संदीप ने भी पूजा का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने घुटनों पर बैठ कर आखिरकार पूजा को प्रपोज़ कर ही दिया. संदीप ने बताया, 'मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया. हम दोनों दोस्त पहले हैं, लेकिन आज मुझे पूजा को स्पेशल फील करा कर अच्छा लगा.' चूंकि दोनों अलग-अलग राज्यों से हैं तो मेहमानों के लिए खाना भी बांग्ला और नॉर्थ इंडियन स्टाइल में रखा गया था.

वहीं 'नागार्जुन' में पूजा के रोल को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. पूजा ने बताया, 'मैंने अपनी सगाई के लिए एक हफ्ते की छुट्टी ली थी, सीरियल में मेरा किरदार कुछ समय के लिए मर जाता है. मैं लगातार 8 एपिसोड्स की शूटिंग कर के आई थी, अब वापस जा कर दोबारा शूट स्टार्ट करना है.'

Advertisement
Advertisement