scorecardresearch
 

रियलिटी शो के सेट पर शुरू हुई थी पायल-संग्राम की लव स्टोरी, फिर हुई शादी, अब टूटने की चर्चा

कभी पायल और संग्राम इंडस्ट्री के एडोरेबल कपल माने जाते थे. क्योंकि दोनों अलग-अलग फील्ड से आते हैं. उनकी जोड़ी जब बनी तब भी लाइमलाइट में रही थी. अब शादी में चल रहे तनाव ने भी उन्हें चर्चा में ला दिया है. एक नजर डालते हैं उनकी लव स्टोरी पर...

Advertisement
X
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह (PC: Payal Rohatgi Instagram)
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह (PC: Payal Rohatgi Instagram)

फेमस कपल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी में खटपट की खबरें थीं. हालांकि संग्राम सिंह ने तलाक की खबरों को खारिज कर दिया है. उन्होंने पायल के चैरिटेबल फाउंडेशन से रिजाइन करने पर भी रिएक्ट किया. उनका कहना है इस्तीफा देने का फैसला पायल का था. वो उनपर किसी तरह की रोक-टोक नहीं करते.

भले ही तलाक की बात को संग्राम ने खारिज किया हो, लेकिन पति-पत्नी के बीच की खटपट सोशल मीडिया पर कई दफा दिखी है. कभी पायल और संग्राम इंडस्ट्री के एडोरेबल कपल माने जाते थे. क्योंकि दोनों अलग-अलग फील्ड से आते हैं. उनकी जोड़ी जब बनी तब भी लाइमलाइट में रही थी. अब शादी में चल रहे तनाव ने भी उन्हें चर्चा में ला दिया है. एक नजर डालते हैं उनकी लव स्टोरी पर...

पायल-संग्राम की लव स्टोरी
पायल ने 2012 में संग्राम संग रिश्ते में होने का खुलासा किया था. रियलिटी शो 'सर्वाइवर इंडिया' के सेट पर उनकी मुलाकात हुई थी. संग्राम के सादेपन और डाउन टू अर्थ नेचर ने एक्ट्रेस को प्रभावित किया था. उन्होंने संग्राम को गोल्डन हार्ट वाला इंसान बताया था. चंद मुलाकातों में वे एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. फिर दोस्ती हुई और फीलिंग्स प्यार तक जा पहुंची. कपल ने साथ में फिल्म वेलेंटाइन्स नाइट पर काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी. 2014 में उन्होंने सगाई की. 2022 में कपल ने शादी की. 

Advertisement

संग्राम संग झगड़े को किया था पब्लिक
कुछ समय पहले पायल ने पति संग झगड़े का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें दोनों के बीच तू तू-मैं मैं होती दिखी थी. पायल ने संग्राम और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. पायल का कहना था कि उन्हें मां ना बन पाने के ताने दिए जाते हैं. ये उम्मीद की जाती है कि औरत घूंघट में रहे. उसका काम तो बस घूंघट करना और बच्चे पैदा करना है. इस पूरी कंट्रोवर्सी के बाद कुछ समय बाद वे फिर से एक हो गए थे.

राहुल महाजन संग जुड़ा था पायल का नाम
एक वक्त पायल का नाम राहुल महाजन संग जुड़ा था. दोनों बिग बॉस 2 में साथ आए थे. शो में उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली थी. पूल में रोमांटिक होते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं. पायल से ब्रेकअप के बाद राहुल ने डिंपी गांगुली से शादी की थी.

2010 में पायल ने राहुल संग डेटिंग फेज से जुड़ी अहम बातें बताई थीं. उन्होंने कहा था- राहुल ने मुझे दो बार पीटा था. एक बार उन्होंने मेरा सिर दीवार पर मारा था. जब राहुल को गुस्सा आता है वो आपे से बाहर होता है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement