scorecardresearch
 

रोमांटिक डेट पर गए एजाज-पवित्रा, बिग बॉस ने की स्पेशल तैयारी

पव‍ित्रा और एजाज एक-दूसरे से लड़ते हैं पर फिर दोस्त भी बन जाते हैं. घर के अंदर दोनों की यह खट्टी-मीठी नोंक-झोंक दर्शकों को पसंद आ रही है. उनकी इस केमिस्ट्री को थोड़ा हवा देते हुए इस बार बिग बॉस ने उनके लिए डेट का इंतजाम क‍िया है.

Advertisement
X
पव‍ित्रा पुन‍िया-एजाज खान
पव‍ित्रा पुन‍िया-एजाज खान

इस वीकेंड का वार बिग बॉस 14 के घर में काफी कुछ स्पेशल होने वाला है. शो में इस वीकेंड स्पेशल गेस्ट से लेकर एव‍िक्शन और फिर रोमांटिक वातावरण का माहौल बन रहा है. दरअसल, शो में पव‍ित्रा पुनिया और एजाज खान रोमांट‍िक डेट पर नजर आने वाले हैं. इसके लिए खुद बिग बॉस ने खास तैयारी की है. 

पव‍ित्रा और एजाज एक-दूसरे से लड़ते हैं पर फिर दोस्त भी बन जाते हैं. घर के अंदर दोनों की यह खट्टी-मीठी नोंक-झोंक दर्शकों को पसंद आ रही है. उनकी इस केमिस्ट्री को थोड़ा हवा देते हुए इस बार बिग बॉस ने उनके लिए डेट का इंतजाम करवाया है. अपकमिंग एप‍िसोड में एजाज, पव‍ित्रा को डेट पर ले जाते दिखाई देंगे. इसके लिए कुछ खास तैयार‍ियां की गई है. केतली से ड्र‍िंक सर्व करना, कैंडल लाइट डिनर के अलावा और भी कई रोमांट‍िक चीजें होने वाली है. 

देखें: आजतक LIVE TV

र‍िश्ते को लेकर कन्फ्यूज हैं पव‍ित्रा-एजाज 

दोनों की बॉन्ड‍िंग की बात करें तो जैसा कि पहले ही बताया उनके बीच नोंक-झोंक होती रहती है. लेक‍िन फिर दोनों की आपस में बन भी जाती है. पव‍ित्रा ने ये बात भी मानी है कि उन्हें एजाज के प्रति आकर्षण है. वहीं एजाज ने खुद की भावनाओं को सीमित रखते हुए कहा कि वे पव‍ित्रा से अटैच जरूर हैं पर वे यहां कोई रिलेशन बनाने नहीं आए हैं. दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर कन्फ्यूज हैं. 

Advertisement

पिछले हफ्ते पव‍ित्रा और एजाज रेड जोन में थे. इस दौरान दोनों की बात भी बहुत कम होती थी. इससे पहले भी दोनों के बीच काफी गरमागरमी देखी गई है. हालांकि ऐसे मोमेंट्स भी देखने को मिले जब पव‍ित्रा और एजाज, एक दूसरे के साथ इमोशनली अटैच नजर आए. खैर, शो में उनका ये रिलेशन आख‍िर किस मोड़ तक जाता है, ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा.  


 

Advertisement
Advertisement