scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड संग शादी करने जा रहे पंड्या स्टोर फेम एक्टर, शामिल होंगे 10 मेहमान

अक्षय ने कहा- मुझे लगता है कि अब शादी करने का अच्छा समय है, पिछले कुछ महीनों की तुलना में स्थिति बेहतर है. हमारी शादी में केवल 10 लोग होंगे, 5 मेरी तरफ से और 5 मेरी गर्लफ्रेंड की तरफ से. ये एक इंटिमेट होम वेडिंग होगी.

Advertisement
X
अक्षय खरोडिया
अक्षय खरोडिया

पंड्या स्टोर फेम एक्टर अक्षय खरोडिया को कोविड 19 की वजह से अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा संग शादी पोस्टपोन करनी पड़ी थी. हालांकि, अब कपल शादी करने के लिए तैयार है. उन्होंने अपनी शादी की डेट फिक्स कर ली है. वो 19 जून को शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी में केवल 10 लोग शामिल होंगे. 

एक्टर ने इस बारे में बातचीत की है. उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा कि वो प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और पर्नल चीजों के बीच में थोड़ा उलझ गए थे. उन्होंने पहले शादी को नवंबर 2021 में पोस्टपोन करने के बारे में भी सोचा लेकिन फाइनली वो 19 जून के लिए तैयार हो गए.
 
शादी को लेकर क्या बोले अक्षय?

पिंकविला की खबर के मुताबिक, अक्षय ने कहा- 'मुझे लगता है कि अब शादी करने का अच्छा समय है, पिछले कुछ महीनों की तुलना में स्थिति बेहतर है. हमारी शादी में केवल 10 लोग होंगे, 5 मेरी तरफ से और 5 मेरी गर्लफ्रेंड की तरफ से. ये एक इंटिमेट होम वेडिंग होगी.'


 
प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को जब गे से शादी करने की मिली नसीहत, यूं किया था रिएक्ट

 

नोरा फतेही ने बिकिनी लुक को दिया नया ट्विस्ट, वीडियो देख फैंस के उड़े होश

Advertisement

'मुझे लगा कि इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अगर तीसरी लहर पहली दो से भी खराब हुई, तो हमें सब कुछ पोस्टपोन करना होगा. हम सभी जानते हैं कि लोग कैसा व्यवहार कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि एक बार जब लॉकडाउन हर जगह से पूरी तरह से हट जाएगा, तो लोग फिर से बिना मास्क के खुलेआम घूमना शुरू कर देंगे, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ध्यान न रखते हुए.'
 
कपल ने प्लानिंग की है कि जब सबकुछ नॉर्मल होगा तो वो एक शानदार पार्टी देंगे.  

 

Advertisement
Advertisement