scorecardresearch
 

Neha Kakkar को रोने पर ट्रोल होने से नहीं लगता बुरा, बोलीं- सब दूसरे का दर्द...

सिंगर नेहा कक्कड़ रियलिटी शो में आंसू बहाने के लिए जाना जाता है. हर बार वह बढ़िया परफॉरमेंस को देख रो देती हैं और ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. अब एक नए इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ ने इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वह लोगों को गलत नहीं कहेंगी, क्योंकि कुछ लोग दूसरों का दर्द महसूस नहीं कर सकते.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़

सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) रियलिटी शो में बहुत जल्दी इमोशनल हो जाने के लिए जाना जाता है. नेहा किसी शो पर चाहे जज बनीं हों या मेहमान, सिंगिंग करते कंटेस्टेंट्स के सुर जैसे ही परवान चढ़ने लगते हैं नेहा के आंसू बहने लगते हैं. अपने 15 सालों के करियर में नेहा कक्कड़ ने कई रियलिटी शो को जज किया है. हर बार वह बढ़िया परफॉरमेंस को देख रो देती हैं और इसी के लिए अक्सर ट्रोल्स उन्हें निशाने पर भी ले लेते हैं. 

नेहा ने आंसू बहाने पर कही ये बात

कई बार नेहा कक्कड़ के रोने को ड्रामा करार भी दिया गया है. ट्रोल्स हरदम नेहा का मजाक उड़ाते हैं. ऐसे में अब एक नए इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ ने इस बारे में बात की है. उनका कहना है कि वह अपना मजाक बनाने वाले लोगों को बुरा नहीं कह सकतीं, क्योंकि सब उनकी तरह इमोशनल नहीं होते हैं.

ई टाइम्स के साथ बातचीत में नेहा कक्कड़ से पूछा गया कि जब वह रियलिटी शो पर रोने के लिए ट्रोल होती हैं, तो उनका रिएक्शन क्या होता है? इसपर सिंगर ने कहा, 'मैं उन्हें गलत नहीं कह सकती. बहुत से लोग हैं जो बिल्कुल भी इमोशनल नहीं होते हैं. जो लोग इमोशनल नहीं हैं, उन्हें मैं फेक ही लगूंगी. लेकिन जो लोग मेरे जैसे सेंसिटिव हैं, वो मुझे समझेंगे और मेरे साथ जुड़ेंगे. आज के समय में हम ज्यादा लोगों से नहीं मिलते, जिन्हें दूसरों का दर्द महसूस होता हो और जो दूसरों की मदद करना चाहते हों. मेरे अंदर यह क्वालिटी है और मुझे इसे लेकर कोई पछतावा नहीं है.'

Advertisement

क्या रियलिटी शो में होता है ड्रामा?

कई बार दर्शक रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल जिंदगी की कहानी दिखाए जाने को ड्रामा बताते हैं. इसपर भी नेहा कक्कड़ से उनकी राय मांगी गई. उन्होंने कहा, 'मैं इसे ड्रामा नहीं कहूंगी. एक शो को दिलचस्प बनाने के लिए उसमें चीजें जोड़ी जाती हैं. सिर्फ सिंगिंग और डासिंग दिखाना बोरिंग हो सकता है. तो हम कंटेस्टेंट्स की जिंदगी पर भी फोकस करते हैं. व्यूअर्स भी इसकी वजह से उनसे जुड़ पाते हैं.'

नेहा ने आगे कहा, 'जब हम दिखाते हैं कि कैसे एक कंटेस्टेंट त्याग कर के, लंबा सफर तय कर के यहां तक पहुंचा है, तो लोग उससे कनेक्ट कर पाते हैं. क्योंकि सभी की जिंदगी में उनका कोई एक अपना है जिसने स्ट्रगल किया है और फिर चीजों को पाया है. हम बस यही शो पर दिखा रहे हैं कि हमारे घरों में क्या होता है.'

नेहा कक्कड़ को रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' के मंच पर देखा गया था. यही वह कंटेस्टेंट मानी के परफॉरमेंस को देख रो पड़ी थीं. मानी ने माही वे गाने को गाया था. शो पर रोने की वजह से एक बार फिर नेहा कक्कड़ ट्रोल्स के निशाने पर आईं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो. इंडियन आइडल 12 में जज की भूमिका निभाते हुए भी नेहा कक्कड़ कई बार कैमरा के सामने रोती दिखी थीं. ऐसे में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने उनका मजाक भी उड़ाया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement