scorecardresearch
 

Naagin 6, April 2, Written Updates: देश को बचाने के लिये प्रथा ने दांव पर लगाई अपनी जान, पिता बनने वाला है ऋषभ!

ऋषभ और प्रथा भले ही पति-पत्नी बन चुके हैं, लेकिन ऋषभ अब भी अपनी पत्नी पर यकीन नहीं कर पा रहा है. अपने शक को यकीन में बदलने के लिये ऋषभ-रीम मयंक से मिलते हैं. रीम मयंक को पैसों का लालच देकर प्रथा का सच बताने के लिये कहती है.

Advertisement
X
सिंबा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश
सिंबा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मयंक ने ऋषभ को बताया शेष नागिन का सच
  • क्या घरवालों के लिये पास आयेंगे प्रथा-ऋषभ?

Naagin 6, 2nd April 2022, Written Update:  पिछले वीकेंड हमने देखा कि चंगिस्तान से आई जहरीली नागिन (Rashmi Desai) यमुना नदी में अपना जहर मिलाने में कामयाब हो जाती है. इस शनिवार शेष नागिन (Tejasswi Prakash), लाल नागिन के जहर से हिंदुस्तान को बचाती हुई दिखी. इधर ऋषभ (Simba Nagpal) को अब तक प्रथा पर यकीन नहीं हुआ है और वो उसकी असलियत पता लगाने में लगा हुआ है. 

मयंक से मिले ऋषभ-रीम
ऋषभ और प्रथा भले ही पति-पत्नी बन चुके हैं, लेकिन ऋषभ अब भी अपनी पत्नी पर यकीन नहीं कर पा रहा है. अपने शक को यकीन में बदलने के लिये ऋषभ-रीम मयंक से मिलते हैं. रीम मयंक को पैसों का लालच देकर प्रथा का सच बताने के लिये कहती है. पैसे के लालच में मयंक उन्हें बताता है कि वो प्रथा को सिर्फ चार महीने से जानता है. मयंक ये भी बताता है कि उसने महक को सांप बनते देखा है. हो सकता है कि प्रथा भी इच्छाधारी नागिन हो. हालांकि, ऋषभ मयंक की बातों को हंसी में टालकर चला जाता है. 

तांडव से किया शिवजी को प्रसन्न
लाल नागिन तो यमुना नदी में अपना जहर मिलाकर दुनिया से चली गई, लेकिन जाते-जाते हिंदुस्तान के लिये बड़ी मुश्किल खड़ी कर गई. पर शेष नागिन के होते हुए देश को भला कैसे कुछ हो सकता है. दुश्मन देश के गंदे मकसद को नाकामयाब करने के लिये प्रथा यमुना नदी में मिला सारा जहर पी जाती है. इसके अलावा महक, शलाका और प्रथा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये तांडव भी करती हैं. 

Advertisement

महाभारत फेम एक्टर Rohit Bhardwaj ने किया तलाक का ऐलान, चार साल से रह रहे अलग

शेष नागिन ने देश को बचाने के लिये जहर तो पी लिया. पर वो अंदर से पूरी तरह कमजोर हो चुकी है. घर आने पर उसकी तबीयत ठीक नहीं लगती है. ऐसे में घर में हर कोई समझता है कि वो प्रेग्रेंट है. इसके बाद गुजराल परिवार में खुशी का माहौल होता है और हर कोई ऋषभ-प्रथा को पेरेंट्स बनने के लिये बधाई देने लगता है. ऋषभ और प्रथा दोनों को पता है कि उनका रिलेशनशिप क्या है. पर फिर भी प्रथा घरवालों को सच नहीं बताती और इसी चीज से ऋषभ हैरान है. 

Rashami Desai कर रहीं Umar Riaz को डेट! रिलेशनशिप स्टेटस पर तोड़ी चुप्पी

रविवार एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि प्रथा लाल नागिन के जहर से खुद को कैसे बचाती और क्या गुजराल परिवार प्रथा की झूठी प्रेग्रेंसी का सच जान पायेगा.

Advertisement
Advertisement