scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी मेड इंडिया में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, रोहित शेट्टी ने डिजाइन किया स्टंट

बता दें कि शो में करण पटेल, जैस्मिन भसीन, रित्विक धनजानी, निया शर्मा, अली गोनी, जय भानुशाली, करण वाही, हर्ष लिंबाचिया शामिल हैं. शो में भारती सिंह ने भी एंट्री ली है.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी

खतरों के खिलाड़ी मेड इन इडिया को काफी पसंद किया जा रहा है. शो को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.  ग्रैंड फिनाले आने वाला है. शो के ग्रैंड फिनाले के लिए सारी तैयारियां हो गई हैं. शो के ग्रैंड फिनाले में इस बार बॉलीवुड का तड़का लगेगा. खबरें हैं कि फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड स्टाइल में शो का ग्रैंड फिनाले डिजाइन किया है. 

रोहित शेट्टी स्टाइल में होगा खतरों के खिलाड़ी में स्टंट
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक,  ये एक पूरी तरह से बॉलीवुड स्टाइल एक्शन-पैक स्टंट होगा. यहां कंटेस्टेंट को एक चुरा हुआ हार ढूंढना होगा. इसी दौरान एक्प्लोजन होगा, कार ब्लास्ट होगी, कांच टूटेंगे और धमाल होगा.

 

बता दें कि शो में करण पटेल, जैस्मिन भसीन, रित्विक धनजानी, निया शर्मा, अली गोनी, जय भानुशाली, करण वाही, हर्ष लिंबाचिया शामिल हैं. शो में भारती सिंह ने भी एंट्री ली है. रित्विक धनजानी ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था. अब  रित्विक धनजानी ग्रैंड फिनाले अटेंड करेंगे. शो के ग्रैंड फिनाले में बहुत धमाल होने जा रहा है. 

रोहित शेट्टी ने कुछ दिनों पहले आखिरी एपिसोड की शूटिंग को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा खा- 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' के इस सीज़न के आखिरी एपिसोड की शूटिंग कर रहे. थैंक्यू शो को इतना प्यार देने के लिए और टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से इसे एक बनाने के लिए.🙏🏻 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement