scorecardresearch
 

पॉपुलर शो एफआईआर का आएगा सीजन 2? कविता कौशिक ने किया रिएक्ट

कौशिक ने एफआईआर के सेकंड सीजन के बारे में कहा- 'एफआईआर का दूसरा सीजन करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है. बीते दिनों बातचीत हुई थी, लेकिन...

Advertisement
X
कविता कौशिक
कविता कौशिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • FIR से मिली कविता कौशिक को पहचान
  • शो में निभाया इंस्पेक्टर का रोल
  • शो के नए सीजन के बारे क्या बोलीं कविता?

टीवी शो एफआईआर इंडस्ट्री के सक्सेसफुल शोज में से एक है. शो में एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाया. शो को बहुत पसंद किया गया. इस शो में आमिर अली, गोपी भल्ला और कीकू शारदा भी मुख्य किरदार में थे. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस कविता ने शो के नए सीजन को लेकर बात की है.
 
FIR का आएगा नया सीजन?
ETimes से बातचीत में कविता कौशिक ने एफआईआर के सेकंड सीजन के बारे में कहा- 'एफआईआर का दूसरा सीजन करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है. बीते दिनों बातचीत हुई थी, लेकिन कुछ बात नहीं बन पाई थी. हर कुछ महीनों में हम शो को वापस लाने के बारे में बात करते हैं लेकिन टीम बाकी प्रोजेक्ट्स में बहुत बिजी है, खासकर डायरेक्शन टीम.'

क्यों मां नहीं बनना चाहतीं Kavita Kaushik, बोलीं- बिल्ली को पालकर खुश हूं

वेडिंग फंक्शन में गौहर खान-जैद दरबार का रॉयल लुक, एक-दूजे का हाथ थामे दिया पोज
 

सास बहू ड्रामा करने पर क्या बोलीं कविता?
ये पूछे जाने पर कि क्या वो जूलरी पहनना और सास-बहू ड्रामा करना चाहेंगी. इसपर कविता कौशिक ने तुरंत जवाब दिया, “हां, मैं हैवी जूलरी पहन और मुंबई की गर्मी में 30 दिनों तक शूटिंग करना नहीं चाहती हूं. मैंने अब वो उम्र पार कर ली है. उम्र के अलावा मैंने ऐसा करने की भूख भी पार कर ली है. साथ ही मैं उन सभी कलाकारों को सलाम करती हूं जो ऐसा करते हैं. मैं ज्यादा से ज्यादा 10-12 दिनों तक शूटिंग कर सकती हूं और एक शो में कैमियो कर सकती हूं. हालांकि, आज भी मुझे एफआईआर का एक और सीजन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.' 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement