scorecardresearch
 

BB15 के मंच पर Main Chala सॉन्ग प्रमोट करने पहुंची Iulia Vantur, देखें किस ओर चले Salman Khan

अकसर ही सेलेब्स बिग बॉस के मंच पर अपनी फिल्म और म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने के लिये आते हैं. इस बार शो पर प्रज्ञा जायसवाल और यूल‍िया वंतूर आयेंगी. कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है. वीडियो में यूल‍िया वंतूर अपनी मीठी आवाज में 'मैं चला' गाना गुनगुनाती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
सलमान खान, यूल‍िया वंतूर
सलमान खान, यूल‍िया वंतूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में यूल‍िया-गुरु रंधावा की जोड़ी
  • सलमान ने प्रज्ञा संग किया रोमांटिक डांस

सलमान खान और प्रज्ञा जयसवाल का म्यूजिक वीडियो 'मैं चला' रिलीज हो चुका है. म्यूजिक लवर्स सलमान खान के नये गाने को काफी पसंद भी कर रहे हैं. पहले ही सुपहिट हो चुके हो गाने को अब बिग बॉस 15 के मंच पर भी प्रमोट किया जायेगा. इसलिये इस वीकेंड का वार प्रज्ञा जायसवाल और यूल‍िया वंतूर सलमान खान संग मिल कर बिग बॉस के सेट पर अपने नये सॉन्ग को प्रमोट करती दिखेंगी.

बिग बॉस के मंच पर 'मैं चला' का प्रमोशन

अकसर ही सेलेब्स बिग बॉस के मंच पर अपनी फिल्म और म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने के लिये आते हैं. इस बार शो पर प्रज्ञा जायसवाल और यूल‍िया वंतूर आयेंगी. कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है. वीडियो में यूल‍िया वंतूर अपनी मीठी आवाज में 'मैं चला' गाना गुनगुनाती दिखाई दे रही हैं.

सामने आई Anushka Sharma की बेटी की तस्वीर, Virat ने पूछा- कौन है कैमरामैन? वायरल हुए फनी Memes

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं स्टेज पर साइड में खड़े सलमान खान, यूल‍िया वंतूर के गाने में खोते हुए दिख रहे हैं. गाना खत्म होने के बाद यूल‍िया वंतूर स्टेज पर प्रज्ञा जायसवाल को बुलाती हैं, जो 'मैं चला' में सलमान खान की हीरोइन हैं. इसके बाद यूल‍िया सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल को साथ डांस करने के लिये भी कहती हैं. यूल‍िया की बात मानते हुए दोनों साथ में रोमांटिक डांस भी करते हैं. 

Advertisement

लंबे इंतजार के बाद Tejasswi Prakash के पेरेंट्स से मिले Karan Kundrra, देखिये कैसा था वो खास लम्हा

यूल‍िया के साथ सलमान की मस्ती 

प्रोमो में सलमान खान यूलिया को परेशान करते नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं कि ये गुरु के वर्ड्स खा रही हैं प्रज्ञा. ये गुरु के वर्ड्स थे कि मैं चला. अब ये गा रही हैं कि मैं चली. इसके बाद सलमान खान गुरु रंधावा को वीडियो कॉल के जरिये शो से जोड़ते हैं और शुरू होता है मस्ती मजाक का सिलसिला. 

सलमान खान के सुपरहिट गाने 'मैं चला' को गुरु रंधावा और यूल‍िया वंतूर ने बेहद खूबसूरती से गाया है. इसलिये फैंस को गाना काफी पसंद आ रहा है, जिस वजह से ये सॉन्ग यूट्यूब पर नबंर 6 पर ट्रेंड कर रहा है. आपने सुना या नहीं?

Advertisement
Advertisement