scorecardresearch
 

क्या रुबीना की इनसिक्योरिटी की वजह से बीबी हाउस में नहीं दिख रहे अभिनव?

घर के वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले तीनों फ्रेशर्स यानी कव‍िता कौश‍िक, नैना सिंह और शार्दुल पंड‍ित ने सबसे कम समय यानी आधा मिनट का समय अभ‍िनव शुक्ला को द‍िया. कव‍िता ने कहा कि रुबीना के अंदर इनसिक्योरिटी है जिस कारण उनके पति अभ‍िनव शुक्ला शो में नजर नहीं आते हैं.

Advertisement
X
रुबीना द‍िलैक-अभ‍िनव शुक्ला
रुबीना द‍िलैक-अभ‍िनव शुक्ला

बिग बॉस 14 में पहली बार कोई मैर‍िड कपल आया है जो कि रुबीना दिलैक और अभ‍िनव शुक्ला हैं. लेक‍िन बिग बॉस के घर में उनकी गेम स्ट्रैट‍िजी को देखें तो रुबीना शो में काफी फुटेज लेती हैं जबकि अभ‍िनव शायद ही कहीं नजर आते हैं. रव‍िवार के एप‍िसोड में कंटेस्टेंट्स को एक काम दिया गया था जिसमें उन्हें शो में अपने दिखने की अपनी टाइमिंग पर बात रखनी थी. जब कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी सहमत‍ि नहीं बनी तो घर के वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले तीनों फ्रेशर्स यानी कव‍िता कौश‍िक, नैना सिंह और शार्दुल पंड‍ित ने उनकी यह परेशानी दूर की. 

इनमें सबसे कम समय यानी आधा मिनट का समय अभ‍िनव शुक्ला को मिला. टाइमिंग को लेकर यह चौंकाने वाली बात नहीं थी पर इसपर चर्चा जरूरी थी. घर के अंदर एंटर होने के बाद कव‍िता, एजाज खान और पव‍ित्रा पुनिया के बीच इसपर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान कव‍िता ने कहा कि रुबीना के अंदर इनसिक्योरिटी है जिस कारण उनके पति अभ‍िनव शुक्ला शो में नजर नहीं आते हैं. कव‍िता ने इशारों में यह कह दिया क‍ि रुबीना के कारण अभ‍िनव शो में ज्यादा नहीं दिखते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

अब रुबीना की यह इनसिक्योरिटी क्या है और क्यों है, इसका पता तो आने वाले दिनों में ही चलेगा. मालूम हो कि रुबीना को इस टाइमिंग ड‍िस्ट्र‍िब्यूशन में 17 मिनट का समय मिला. सभी के मुताबिक वे शो में काफी बार नजर आती हैं और वे 17 मिनट डिजर्व करती हैं. वहीं एजाज और पव‍ित्रा की जोड़ी को 23 मिनट दिया गया. 

Advertisement

जब अभ‍िनव को सामान कहने पर भड़क गई थीं रुबीना 
इससे पहले शन‍िवार के एप‍िसोड में सलमान खान ने सामान वाली बात पर रुबीना की क्लास लगाई थी. दरअसल, पिछले वीकेंड का वार में सलमान ने ह्यूमरस अंदाज में कहा था कि रुबीना का एक सामान (अभ‍िनव शुक्ला) घर के अंदर है. यह बात रुबीना को चुभ गई और उन्होंने बिग बॉस से इसकी श‍िकायत की. इस सामान वाले मुद्दे को लेकर सलमान ने शन‍िवार को रुबीना को काफी कुछ समझाया और सुनाया. उन्होंने यह भी साफ किया क‍ि अभ‍िनव अपने दम पर यहां आए हैं. वे रुबीना के पति हैं इस वजह से उन्हें घर में नहीं लाया गया है.  


 

Advertisement
Advertisement