scorecardresearch
 

BB हाउस में झगड़े कम कराने की कोशिश करेंगी कविता, बताया गेमप्लान

कविता ने ये भी कहा- अगर आप यही तैयारी करके जाएंगे कि वहां जाकर सिर्फ झगड़ा ही करना है या ये झगड़े वाला ही शो है या शोर मचाने से ही हम ज्यादा दिखेंगे तो फिर वो नकली लगता है. मैं कोशिश करूंगी कि ये जो झगड़े हो रहे हैं बिग बॉस के घर में वो ना हों या कम हों.

Advertisement
X
कविता कौशिक
कविता कौशिक

अब पलटने वाला है बिग बॉस 14 के घर के अंदर का सीन. क्योंकि बिग बॉस में हो गई है कविता कौशिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री. सीरियल एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला बनकर अपनी दबंगई दिखाने वाली कविता कौशिक ने बिग बॉस के घर में अपना बसेरा बना लिया है. 

बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले आजतक के साथ खास बातचीत में अपनी तैयारी को लेकर कविता कौशिक ने कहा, "सच कहूं तो पहले मैंने सोचा था तैयारी करने को लेकर, लेकिन जैसे ही ये सीजन देखा तो मैंने अपनी सारी तैयारी ड्रॉप कर दी क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि इस बार जो कंटेस्टेंट हैं वो ज्यादा ही ओवर तैयार होकर आए हैं. मतलब उन्होंने पिछला सीजन देखकर अपने आपको इतना ज्यादा तैयार किया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि हम पुराने सीजन का ही रनओवर देख रहे हैं या स्पूफ देख रहे हैं. अब तक किसी की ओरिजिनल पर्सनैलिटी बाहर निकल कर ही नहीं आ रही है. जो झगड़े भी हो रहे हैं वो पिछले सीजन की तरह ही दिख रहे हैं. मैंने जब पवित्रा और एजाज को झगड़ते हुए देखा तो मुझे लगा ये सिद्धार्थ और आसिम का कौन सा नया रूप है." 

Advertisement

साथ ही कविता ने ये भी कहा, "बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसमें आप अपनी तैयारी के तौर पर योग कर सकते हैं. डीप ब्रीथिंग कीजिए ताकि बिग बॉस के घर में सब ठीक रहे और शांतिपूर्वक रहे. अगर आप यही तैयारी करके जाएंगे कि वहां जाकर सिर्फ झगड़ा ही करना है या ये झगड़े वाला ही शो है या शोर मचाने से ही हम ज्यादा दिखेंगे तो फिर वो नकली लगता है. मैं कोशिश करूंगी कि ये जो झगड़े हो रहे हैं बिग बॉस के घर में वो ना हों या कम हों."

बिग बॉस का घर काम करने के लिए सबसे सेफ: कविता

जिस तरह बाकी कंटेस्टेंट्स को एक होटल के रूम में क्वारनटीन करके और कोरोना टेस्ट करके बिग बॉस के घर में एंट्री दी गई ठीक उसी तरह कविता कौशिक ने भी अपना चेकअप अच्छे से करवाकर ही घर में प्रवेश किया है. न्यू नॉर्मल्स के प्रोसीजर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे इतने इंजेक्शन लगाए गए हैं जितने मुझे पिछले 5 साल में नहीं लगाए गए. कोरोना टेस्ट के लिए मेरा खून निकाला गया, खांसी-वांसी चेक की गई, फ्लू चेक किया. एक्चुअली बहुत ज्यादा प्रीकॉशन्स लिए जा रहे हैं और मेरे ख्याल से ये सही भी है और अच्छा भी है. अभी के समय में पूरे वर्ल्ड में बिग बॉस का घर ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां काम करने के लिए सेफ है."

Advertisement

पिता के नक्शेकदम पर चल रही हैं कविता कौशिक

कविता कौशिक अपनी धाकड़ पर्सनैलिटी के जानी जाती हैं. उनकी यही धाकड़गीरी उनके चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में नजर आती थी. इसी धाकड़ पर्सनैलिटी के साथ वो बिग बॉस के घर में भी दिखेंगी. कविता ने कहा, "चंद्रमुखी चौटाला दया की मूर्ति थी, लोगों की मदद करती थी, गलत के खिलाफ बोलती थी. गलत के खिलाफ बोलना तो मेरे खून में है. मेरे पिताजी पुलिस ऑफिसर थे, जब कोई लेडीज के लिए कुछ गलत कहता था या औरतों पर जुल्म ढाता था तो मेरे पापा किसी भी परेशानी में कूद जाते थे और लोगों की मदद करते थे, चाहें वो उनकी ड्यूटी का हिस्सा हो या ना हो. 

कोई उनसे मदद मांगने आता था तो वो कभी मना नहीं करते थे. मेरा भी नेचर वही है. अगर मेरे सामने कुछ गलत होता है, कोई नाइंसाफी होती है तो मैं बोल देती हूं. सोशल मीडिया पर भी मैंने ऐसे कई मामलों में बोला है. मेरा ये रूप तो आप लोगों को देखने को मिलेगा ही, साथ ही 'मैं ये या मैं वो' पर फोकस नहीं होना चाहिए. इंसानी रूप में ईगो और गुस्से के अलावा भी बहुत रंग होते हैं. मैं कोशिश करूंगी कि वैरायटी निकले."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement