scorecardresearch
 

सोशल मीडिया से मिली पहचान-डांसिंग वर्ल्ड का बड़ा नाम, बिग बॉस में धमाका करेंगे आवेज दरबार? सलमान से खास कनेक्शन

'बिग बॉस-19' जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. शो को लेकर हर रोज नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कंटेंट क्रिएटर, डांसर आवेज दरबार इस साल बिग बॉस 19 में दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement
X
 सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार बिग बॉस 19 में दिख सकते हैं (Photo: Instagram @awez_darbar)
सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार बिग बॉस 19 में दिख सकते हैं (Photo: Instagram @awez_darbar)

Bigg Boss 19: इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है...इंडिया का नंबर 1 रियलिटी शो 'बिग बॉस-19' 24 अगस्त से शुरू हो रहा है. फैंस की एक्साइटमेंट सुपरहाई है. फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन से सितारे तहलका मचाने वाले हैं. शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अब कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आवेज दरबार का नाम भी जुड़ गया है. 

'बिग बॉस-19' में दिखेंगे आवेज दरबार?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कंटेंट क्रिएटर, डांसर आवेज दरबार इस साल बिग बॉस 19 में दिखाई दे सकते हैं. शो के लिए उनका नाम कंफर्म माना जा रहा है. हालांकि, आवेज ने या मेकर्स ने अब तक इन रिपोर्ट्स को कंफर्म नहीं किया है. 

आवेज अगर बिग बॉस में आते हैं तो वो शो में अपनी चार्मिंग और ह्यूमरस पर्सनैलिटी का तड़का लगा सकते हैं. इंफ्लुएंसर होने के तौर पर उन्हें कंटेंट की अच्छी समझ है. उन्हें पता है कि ऑडियंस क्या देखना चाहती है. उनका मजाकिया अंदाज शो की टीआरपी को बूस्ट कर सकता है. वो अच्छे डांसर भी हैं. ऐसे में वो शो में अपने डांस से धमाल मचा सकते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

सलमान से आवेज का है खास कनेक्शन

बता दें कि आवेज दरबार बिग बॉस 7 की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान के देवर हैं. वो मशहूर म्यूजिशियन इस्माइल दरबार के बेटे भी हैं. इस्माइल दरबार को सलमान खान की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है. उनका सलमान से अच्छा बॉन्ड है. 

Advertisement

'बिग बॉस 19' की बात करें तो शो का 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर है. शो को कलर्स टीवी के अलावा OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे. शो की थीम इस बार राजनीति से इंस्पायर्ड है. शो में घरवालों की सरकार चलेगी. बताया जा रहा है कि इस बार शो में बिग बॉस नहीं, बल्कि घरवाले ही सारे फैसले लेंगे. सलमान के शो में पॉलिटिकल ड्रामा देखना फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाला है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement