scorecardresearch
 

Indian Idol Boycott की मांग, टॉप 15 देखकर फैन्स ने शो को बताया Fake, क्या है मामला?

Indian Idol 13 को सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग हो रही है. मेकर्स ने टॉप 15 कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश के रीतो रीबा का नाम ना देखकर यूजर्स भड़क गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंडियन आइडल को बायकॉट करने की मांग उठने लगी. खबर में जानिए कि आखिर माजरा क्या है.

Advertisement
X
इंडियन आइडल 13 को बायकॉट करने की उठी मांग
इंडियन आइडल 13 को बायकॉट करने की उठी मांग

रिएलिटी शोज के नाम पर कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ना तो जैसे आम बात हो गई है. बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और अब इंडियन आइडल को लेकर भी वाद विवाद का दौर शुरू हो गया है. यूं तो इंडियन आइडल को लेकर पहले भी कहा जा चुका है कि ये टैलेंट हंट शो स्क्रिप्टेड है. लेकिन अब शो के चाहने वाले इस बात मुहर लगाते दिख रहे हैं. इसकी वजह इंडियन आइडल के 13वें सीजन में ऑडिशन देने आए रीतो रीबा को बताया जा रहा है. 

टॉप 15 कंटेस्टेंट का ऐलान
कुछ साल पहले इंडस्ट्री में सिंगर्स को पहचान पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी. फिर शुरुआत हुई इंडियन आइडल जैसे सिंगिंग प्लेटफॉर्म्स की. 18 साल पहले शुरू हुए इस शो से जाने कितने ही लोगों ने अपना करियर संवारा. लेकिन समय बीतता गया और कम्पटीटिव शोज के फॉर्मैट चेंज होने लगे. अब इन शोज को टैलेंट हंट कम टीआरपी के हिसाब से स्क्रिप्ट किए जाने वाले शोज के तौर पर ज्यादा देखा जाता है. 

फैंस इस बात पर विश्वास करने के लिए मजबूर हो गए हैं. हाल ही में सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पेज पर इंडियन आइडल सीजन 13 में फाइनलाइज किए गए टॉप 15 कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान किया गया. फाइनल की गई लिस्ट में ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कर, नवदीप वडाली, सेंजुती दास, चिराग कोटवाल, संचारी सेनगुप्ता, काव्या लिमाए, अनुष्का पत्र, रुपम भरनारहिया, प्रीतम रॉय, देबोस्मिता रॉय, शगुन पाठक, विनीत सिंह शामिल है. 

Advertisement

लिस्ट से आउट रीतो रीबा
मेकर्स ने फाइनल लिस्ट तो जारी कर दी लेकिन इस बात का शायद उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि इसके बाद एक नई कन्ट्रोवर्सी जन्म ले लेगी. लिस्ट में रीतो रीबा का नाम ना देखकर यूजर्स भड़क गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंडियन आइडल को बायकॉट करने की मांग उठने लगी. लोगों ने रीतो को वापस लाने की मांग कर डाली. आप सोच रहे होंगे कि रीतो के नाम पर इतना हंगामा क्यों बरपा. चलिए आपको बताते हैं. 

रीतो रीबा अरुणाचल प्रेदश के रहने वाले एक सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर हैं. रीतो का खुद का यूट्यूब चैनल है, जिस पर दो लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इंडियन आइडल के सीजन 13 में वो भी ऑडिशन देने पहुंचे. उन्होंने ऑडिशन दिया, जिसके बाद अपने बारे में बताया कि वो कौन हैं और कहां से आए हैं, क्या करते हैं. इसके बाद जज में से एक हिमेश रेशमिया ने उन्हें खुद का लिखा कोई गाना सुनाने को कहा. रीतो ने ऑडिशन में अपना कम्पोज किया गाना भी सुना दिया. जो लोगों को बेहद पसंद आया. जजेस के साथ-साथ दुनिया उनकी आवाज की कायल हो गई. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kim John (@st.zon)

 

रीतो को वापस लाने की मांग

बावजूद इसके जब रीतो को सेलेक्ट नहीं किया गया तो फैंस का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने शो पर रीतो को वापस लाने की मांग कर डाली. फैंस को ये बात रास नहीं आ रही कि जब रीतो का गाना उन्हें इतना पसंद आया था तो उन्हें सेलेक्ट क्यों नहीं किया गया. आखिर क्या वजह रही कि अपना कम्पोज किया गाना सुनाने के बावजूद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. फैंस का इस कदर अपनापन देख रीतो भी काफी खुश हैं. हालांकि वो सेलेक्ट नहीं हो पाए, लेकिन फैंस का सपोर्ट और गुस्सा देख उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. रीतो ने लिखा- 'मैं सभी का शुक्रगुजार हूं. प्लीज, दुखी मत होइये कि मैं अगले राउंड में सेलेक्ट नहीं हो पाया. मेरे लिए ये ही बहुत बड़ा अचीवमेंट है कि मैं थोड़ी देर ही सही पर अपने स्टेट को रिप्रेजेंट कर पाया.'

Advertisement

बड़ी बात ये रही कि रीतो के इस पोस्ट पर खुद विशाल डडलानी ने भी कमेंट किया है. विशाल ने लिखा- 'तुम एक स्टार हो, मेरे दोस्त. और तुम्हारे इस नोट को देखकर मैं कह सकता हूं कि तुम्हारा दिल बहुत बड़ा है. इससे बड़ा फैक्ट और कुछ नहीं कि तुम लिख सकते हो, कम्पोज कर सकते हो और गा सकते हो खुद अपने ही लिखे गाने को. मैं आज भी तुम्हारे ट्यून्स को गुनगुनाता रहता हूं. ये बहुत हिट है, जो बस वक्त के इंतजार में है. अगर तुम्हे कभी भी हेल्प चाहिए इसे रिकॉर्ड करने या रिलीज करने में तो मैं हूं यहां.'

विनीत को मिली रीतो की जगह 
रीतो का रिजेक्शन, सेलेक्टेड कंटेस्टेंट लिस्ट और विशाल के कमेंट को देख फैंस का गुस्सा भड़कने में देर नहीं लगी. फैंस ने सेलेक्ट हुए कंटेस्टेंट में एक नाम पर भी नाराजगी जाहिर की. लिस्ट में विनीत सिंह का नाम देखकर लोगों ने शो को और भी फेक कहना शुरू कर दिया. शो के कन्सेप्ट के हिसाब से इसमें नए टैलेंट को खोजकर उन्हें एक प्लेटफॉर्म दिया जाता है. तो फिर विनीत का नाम इस लिस्ट में कैसे आ सकता है. क्योंकि विनीत पहले ही एक सिंगिंग टैलेंट शो का हिस्सा रह चुके हैं. 

Advertisement

विनीत सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार के रनर अप हैं. वे हिमेश रेशमिया की टीम में थे. शो के बाद विनीत ने कई गाने गाए, लाइव शोज किए. विनीत ने हुक्का बार और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के लिए भी गाने गाए. तमाम पॉपुलैरिटी के बावजूद अपनी गलतियों की वजह से वो वापस जमीन पर आ गए. विनीत को इंडियन आइडल में वापस कम्पीट करने का मौका मिला है. ये देखकर फैंस को रीतो के लिए और बुरा लग रहा है. फैंस के मुताबिक जो जगह रीतो को मिल सकती थी, वो विनीत की वजह से छिन गई. 

 

Advertisement
Advertisement