संडे की शाम टीवी के दर्शकों के लिए काफी शानदार साबित हुई. इस दौरान सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के विजेता को अनाउंस किया गया. कोलकाता की मानसी घोष जो सिर्फ 24 साल की हैं, उनके सिर पर इंडियन आइडल का ताज सजाया गया. उन्हें एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चैक और एक गाड़ी भी मिली. मानसी ने सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को मात देकर इस खिताब को अपने नाम किया.
इंडियन आइडल विनर मानसी घोष से खास बातचीत
शो जीतने के बाद मानसी ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शो जीतने से लेकर अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने सिंगर अरिजीत सिंह और सोनू निगम के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की. मानसी ने इंडियन आइडल में आने से पहले कई सारे रीजनल सिंगिंग कॉम्पिटीशन्स में पार्ट लिया था. इस बीच जब उनसे इंडियन आइडल में आने का कारण पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि वो रीजनल शो करने के बाद नेशनल टीवी पर आना चाहती थीं.
वो पहले से ही इंडियन आइडल शो की फैन रही हैं. मानसी शो के जरिए ज्यादा लोगों के बीच पहुंचना चाहती थीं इसलिए उन्होंने इसके लिए ऑडिशन भी दिया था. जहां शो में कई सारे टैलेंटेड सिंगर्स थे, मानसी को पहले से पूरा विश्वास था कि वो शो जीत सकती हैं. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग, मेहनत और किस्मत पर भरोसा किया. उन्हें शो के इस सीजन का हिस्सा बनने पर काफी खुशी महसूस हुई है.
कुछ लोगों का मानना है कि मानसी सिर्फ पार्टी या आइटम नंबर वाले गाने ही परफॉर्म कर सकती हैं. जब उनसे इसपर सवाल किया गया, तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि वो हर किस्म के गानों को परफॉर्म कर चुकी हैं. उन्होंने डांस नंबर्स के अलावा क्लासिकल भी गाया है. उन्होंने फास्ट गाने पसंद जरूर हैं लेकिन वो हर तरह का गाना गा सकती हैं. उनका मानना है कि लोगों को किसी भी सिंगर के बारे में ये नहीं सोचना चाहिए कि वो सिर्फ एक ही तरह का गाना कर सकते हैं. बतौर सिंगर उन्हें हर तरह की चीजें आजमाते रहनी चाहिए.
लाइव शोज में परफॉर्म, अरिजीत के साथ कोलैब करना चाहती हैं मानसी
मानसी ने आगे अपने फ्यूचर प्लान्स पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वो लाइव शो में परफॉर्म करना चाहती हैं और अगर हो सके तो अरिजीत सिंह और सोनू निगम के साथ सोशल मीडिया पर कोलैब करके कंटेंट बनाना चाहती हैं. सिंगर ने कहा, 'मैं लाइव परफॉर्म करना चाहती हूं ताकि मैं ज्यादा लोगों तक पहुंचे और साथ ही उनके साथ एक गहरा रिश्ता बना सकूं. मुझे लगता है कि ये कई सिंगर्स के लिए आगे काम आएगा क्योंकि वहीं से आपके पास पैसा आता है.'
'लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं अपनी आवाज के लिए भी पहचानी जाऊं और इसलिए मैं अपनी सिंगिंग पर ध्यान लगाना चाहूंगी. मुझे सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेरी कोशिश होगी कि आगे चलकर अच्छा कंटेंट बनाऊं.' मानसी से आगे ये भी पूछा गया कि वो आगे चलकर किस सिंगर के साथ कोलैब करना पसंद करेंगी, तो उन्होंने कहा, 'काफी सिंगर्स हैं लेकिन मैं अरिजीत सिंह, सोनू निगम और ए.आर.रहमान के साथ काम करना चाहूंगी.'
जज विशाल गंभीर तो वहीं श्रेया हैं स्वीट, रैपर बादशाह को बताया शो का दिल
मानसी ने आगे शो के जज विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और रैपर बादशाह पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें शो में 'आइडल की क्रेजी गर्ल' का टैग जज श्रेया से मिला था. साथ ही उन्होंने बताया कि जज विशाल शो में सबसे गंभीर थे तो वहीं बादशाह शो का दिल थे. मानसी ने कहा, 'शो के ऑडिशन के बाद श्रेया मैम ने मुझे क्रेजी कहा था और वो टैग पूरे शो में मेरे साथ रहा. विशाल सर काफी स्ट्रिक्ट थे. उनकी बातें ध्यान से सुननी पड़ती थी क्योंकि उसमें काफी जरूरी सीख भी शामिल होती थी.'
'वहीं श्रेया मैम काफी स्वीट थी और हर चीज पर उनकी नजर रहती थी. वो हर कंटेस्टेंट के लिए सच्ची मेंटोर थीं. बादशाह सर इस शो का दिल थे. वो हर गाने का दिल हैं और हम सभी को काफी सपोर्ट किया करते थे.' मानसी ने अंत में अपने माता-पिता को धन्यवाद किया. उन्होंने उनके सपोर्ट की सराहना की. सिंगर ने बताया कि उनके माता-पिता उनके साथ मुंबई आए और यहां एक रेंट के फ्लैट पर रहे जब वो स्ट्रगल कर रही थीं. उन्होंने कहा, 'हमें अपनी जिंदगी में इसी तरह का सपोर्ट चाहिए होता है और मैं किस्मत वाली हूं कि मुझे वो मिला.'