2020 के मुकाबले कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तो और भी बुरा हाल कर दिया है. देश में कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है और सभी अपने-अपने घरों में फिर से बंद हो गए हैं. हर एक इंडस्ट्री इस दौरान किसी ना किसी तरह से प्रभावित नजर आ रही है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का भी हाल बुरा हो रखा है. मगर इसी दौरान सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 की शूटिंग चल रही है और शो पर अभी तक रोक नहीं लगाई गई है. मगर इस दौरान सेफ्टी मेजर्स का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.
ठुमक चलत रामचंद्र का रिहर्सल
इंडियन आइडल 12 से रिहर्सल के दौरान का एक बीटीएस वीडियो सामने आया है जिसमें शो की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजिलाल अपनी परफॉर्मेंस से पहले प्रेक्टिस सेशन में पार्टिसिपेट करती नजर आ रही हैं. करीब एक मिनट के वीडियो में वे अपनी मधुर आवाज से समा बांधती नजर आ रही हैं और पॉपुलर भजन ठुमक चलत रामचंद्र गाती नजर आ रही हैं.
वीडियो देखें यहां-
पीपीई किट पहन कर रहीं रिहर्सल
इस दौरान सिंगर पीपीई किट पहने हुए हैं और रिहर्सल करती नजर आ रही हैं. स्टूडियो में अन्य म्यूजिशियन और ट्रेनर्स भी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है और एक दूरी पर सभी के बीच देखी जा सकती है. गाने गाते वक्त अरुणिता पीपीई किट पहन कर गाना गा रही हैं.
हिना से गौहर तक, 2021 में इन सितारों ने झेला अपने पिता को खोने का सदमा
एआर रहमान के सामने गाया उनका सुपरहिट गाना
हाल ही में शो में एआर रहमान की एंट्री हुई थी. इस दौरान अरुणिता कांजिलाल ने तू ही रे और कहना है क्या गाने पर परफॉर्म किया था. उन्होंने अपनी आवाज से सभी को इंप्रेस कर दिया था. खुद जज नेहा कक्कड़ उनकी आवाज से इतना ज्यादा इंप्रेस हो गई थीं कि उन्होंने ये तक कह दिया था कि वे अरुणिता को इंडियन आइडल 12 का खिताब जीतते हुए देखना चाहती हैं.
जब इरफान खान से पूछा गया कि उन्हें मिलेगा ऑस्कर तो कहां रखेंगे? दिया था ये मजेदार जवाब
ये कंटेस्टेंट भी दौड़ में
इंडियन आइडल 12 में कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अरुणिता कांजिलाल के अलावा पवनदीप राजन और आशीष कुलकर्णी भी सभी को काफी ज्यादा इंप्रेस करने में सफल रहे हैं और ट्रॉफी के बराबर हकदार माने जा रहे हैं. अब ये तो आनेवाला वक्त बताएगा कि आगे कौन इन मुश्किल परिस्थितियों के बीच इस ट्रॉफी को जीतने में सफल हो पाता है.