scorecardresearch
 

निशांत भट्ट ने गौहर खान के बिग बॉस जीतने पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- लूजर एटिट्यूड

अब जब इतने सारे कंटेस्टेंट्स एक घर में हैं तो गॉसिप तो होंगी ही. हाल ही में शो में दिव्या अग्रवाल संग बातचीत के दौरान गौहर खान के बिग बॉस जीतने पर निशांत ने प्रतिक्रिया दी जो गौहर को कुछ रास नहीं आई और सोशल मीडिया पर गौहर ने निशांत भट्ट की क्लास लगा दी.

Advertisement
X
गौहर खान
गौहर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निशांत ने गौहर के बिग बॉस जीतने पर उठाए सवाल
  • एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
  • फैंस से की प्यार फैलाने की अपील

बिग बॉस ओटीटी को शुरू हुए अब एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है. पहला वीकेंड भी खत्म हो चुका है और फैंस दूसरे वीकेंड के वार का इंतजार कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स अब आपस में घुल-मिल गए हैं. जहां एक तरफ वे एक-दूसरे संग खास बॉन्डिंग बनाने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेट्स टास्क के दौरान आपस में भिड़ते भी नजर आ रहे हैं. अब जब इतने सारे कंटेस्टेंट्स एक घर में हैं तो गॉसिप तो होंगी ही. हाल ही में शो में दिव्या अग्रवाल संग बातचीत के दौरान गौहर खान के बिग बॉस जीतने पर निशांत ने प्रतिक्रिया दी जो गौहर को कुछ रास नहीं आई और सोशल मीडिया पर गौहर ने निशांत भट्ट की क्लास लगा दी.

निशांत पर भड़कीं गौहर 

दरअसल, निशांत भट्ट ने दिव्या अग्रवाल से गौहर खान के बिग बॉस जीतने के बारे में बात करते हुए कहा था कि गौहर बहुत ज्यादा 'aaen aaen' करती थी. जबकी जीशान ने गौहर के बारे में कहा कि उन्हें फिनाले में सबसे ज्यादा वोट मिले थे और इसी वजह से वे शो जीती थीं. गौहर खान के एक फैन ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जब गौहर खान ने ये देखा तो उन्हें बिल्कुल भी हजम नहीं हुई और उन्होंने निशांत भट्ट को करारा जवाब दिया.

 

गौहर ने निशांत के चिल्लाने पर किया रिएक्ट

गौहर ने लिखा- शांति, बोलने दो, अंगूर खट्टे हैं. हाहा प्यार फैलाओ. एक दूसरे ट्वीट में गौहर ने लिखा कि- अगर लोग चिल्लाने से बस ट्रॉफी जीत जाते तो निशांत के हाथ में पहले हफ्ते ट्रॉफी होती. हाहाहहाहा. दोस्तों, हल्के में लो ये सब और निशांत को माफ कर दो. एक लूजर एटिट्यूड को नहीं पता होता है कि जीतने के लिए किस-किस चीज की जरूरत होती है. 

Advertisement

 

सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने की कंजक पूजा

रूबीना दिलैक पर भी की बात

बता दें कि गौहर खान ने बिग बॉस 7 का खिताब अपने नाम किया था. उनके गेम को फैंस ने बहुत पसंद किया था. यही नहीं, वे बिग बॉस 14 में भी सुपर सीनियर कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं. साथ ही कंटेस्टेंट्स ने आपस में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक के बारे में भी बात की. सभी की प्रतिक्रिया रुबीना को लेकर ये थी कि वे बस तभी लोगों से लड़ाई करती थीं जब जरूरत होती थी. निशांत भट्ट की बात करें तो वे एक कोरियोग्राफर हैं और झलक दिखला जा जैसे सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement