एल्विश यादव आज के समय में टेलीविजन का बड़ा नाम हैं. वो लगभग हर बड़े टीवी शो का हिस्सा बने हुए हैं. 'बिग बॉस ओटीटी', 'लाफ्टर शेफ', 'रोडीज' जैसे पॉपुलर शोज में एल्विश का जलवा हर कोई देख चुका है. मगर इन शोज में हुई उनकी कॉन्ट्रोवर्सीज ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. एल्विश की इमेज पर इन कॉन्ट्रोवर्सीज के कारण काफी असर हुआ है जिससे उन्हें फर्क पड़ता है.
कॉन्ट्रोवर्सीज में घिरे एल्विश, किस बात का हुआ दुख?
हाल ही में एल्विश ने पिंकविला संग बातचीत में अपने साथ हुईं कॉन्ट्रोवर्सीज पर बात की है. उनका कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को इन सभी चीजों से काफी फर्क पड़ता है. उन्हें उन चीजों के लिए भी दोष दिया जाता है जो उन्होंने कभी नहीं की हैं जिसके बारे में वो सोच सोचकर परेशान होते हैं.
एल्विश ने कहा, 'कॉन्ट्रोवर्सीज से मुझे बिल्कुल फर्क पड़ता है. रोज सोचता हूं कि जो चीज मैंने की भी नहीं है, मुझे उसे भी झेलना पड़ता है. कभी-कभी मैं ये सोचता हूं कि क्या इतना फेमस होना गुनाह है. मेरे से भी ज्यादा फेमस लोग मौजूद हैं लेकिन वो तो बहुत खुश रहते हैं. मगर मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है? फिर मैं ये भी सोचता हूं कि इतना सोचकर क्या ही हो जाएगा.'
एल्विश की कॉन्ट्रोवर्सी पर परिवार का क्या रिएक्शन?
एल्विश ने आगे कहा कि उन्होंने इस मुश्किल की घड़ी में काफी कुछ सीखा है. मगर उनका मानना ये है कि ऐसा मुश्किल वक्त किसी को ना मिले जैसे उन्हें मिला. एल्विश ने अपने परिवार के सपोर्ट पर भी बात की. उन्होंने कहा कि उनके घरवाले काफी सख्त किस्म के इंसान हैं और गलत के खिलाफ खड़े रहते हैं.
एल्विश ने कहा, 'मेरा परिवार मेरे साथ हमेशा खड़ा रहा है. मेरा परिवार थोड़ा उसूलों वाला है. वो ये कहते हैं कि अगर हमारा बच्चा गलत है तो हम उसके साथ कभी खड़े नहीं होंगे. इस मुश्किल में वो मेरे साथ इसलिए खड़े हैं क्योंकि मैं सही हूं. वो मेरी लाइफ से खुश हैं मगर जब ऐसी खबरें सामने आती हैं तो वो भी दुखी हो जाते हैं. ये किसी भी परिवार के साथ हो सकता है मगर वो मुझे प्यार करते हैं. इसलिए मेरे साथ अभी तक खड़े हैं.'
किन-किन कॉन्ट्रोवर्सीज में फंस चुके हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2 जीतने के बाद अचानक लाइमलाइट में आ गए थे. इसके बाद वो कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे. साल 2023 में एल्विश के खिलाफ सापों के जहर की तस्करी करने का आरोप लगा था. फिर कुछ समय बाद उनपर यूट्यूब मैक्सटर्न के साथ बदतमीजी और उन्हें जान से मारने की धमकी का आरोप लगा. एल्विश अपनी नकली लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में बने जब उनकी नकली गाड़ियों का सच सामने आया. इसके अलावा उनकी रियलिटी शोज में होने वाली लड़ाई के किस्से भी मशहूर हुए.