बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में इस बार डबल धमाल होने वाला है. शो में इस बार एक्ट्रेस दिशा पाटनी और एक्टर रणदीप हुडा घरवालों से रुबरू होते दिखेंगे. बॉलीवुड के इन दो सेलेब्स के आने से घर की रौनक और भी बढ़ने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान दिशा पाटनी संग स्लो मोशन गाने पर डांस करते देखे जा सकते हैं.
रणदीप हुडा ने अर्शी को दिया ये काम
प्रोमो में दिशा पाटनी, रणदीप हुडा और सलमान खान ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया है. रणदीप और दिशा ने बिग बॉस 14 में शिरकत कर शो में चार चांद लगाए हैं. वे अर्शी खान की टांग भी खींचते नजर आए. रणदीप अर्शी से कहते हैं- आप उर्दू में एक-एक घरवालों का इंट्रोडक्शन दें. इसपर अर्शी भी जवाब में सबसे पहले अभिनव शुक्ला का इंट्रोडक्शन देती हैं. अर्शी कहती हैं- अभिनव काफी खुशमिजाज इंसान हैं. रुबीना दिलैक के लिए अर्शी कहती हैं- ये तकब्बुर से भरी खातून हैं और अपने लिए अर्शी कहती हैं- मैं मुजस्सिमा हूं. उर्दू में अर्शी के इंट्रोडक्शन का स्टाइल सुन गेस्ट्स हंस पड़ते हैं.
अर्शी खान हुई एविक्ट
वहीं शो के कुछ और प्रोमोज में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. इस बार वीकेंड का वार में सलमान काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने राखी सावंत को उनके एंटरटेनमेंट पर फटकार लगाई है. वे राखी से कहते हैं कि उन्होंने एंटरटेनमेंट की सीमा पार कर दी है और इस तरह का एंटरटेनमेंट नहीं चाहिए. वे राखी से घर से जाने के लिए भी कह देते हैं.
शो को अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं. फिलहाल, बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस बार अर्शी खान, शो से एविक्ट हो गई हैं. उन्हें ऑडियंस ने सबसे कम वोट्स दिए हैं. बता दें इस बार राहुल वैद्य को छोड़कर सभी घरवाले एविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं.